TVS Raider 125 Kimat: टीवीएस राइडर इतना प्यारा रंग और डिजाइन, क्या है ख़ास देखे अभी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Raider 125 Kimat: टीवीएस राइडर इतना प्यारा रंग और डिजाइन, क्या है ख़ास देखे अभी। टीवीएस राइडर जब से भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई है तब से इस बाइक ने सबको लुभा रखा है, युवाओं के दिल पर राज करने वाली इस बाइक का नाम टीवीएस राइडर 125 है जिसमे कई सारे फीचर्स दिए गए है

जो इस बाइक को और भी खास बनाती है बात करे इसकी शुरुआती कीमत कि तो इसकी कीमत 1,12,492 रुपए एक्स शोरूम है और यह बाइक 6 रंग के अवेलेबल है इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,19,555 रुपए एक्स शोरूम है! यह तो बात हो गई इसकी कीमत की अब बात करते है इसके दमदार इंजन, डिजाइन, माइलेज और भी खास बाते है इस बाइक में तो चलिए शुरू करते है!

TVS Raider 125 Kimat
TVS Raider 125 Kimat

आज हम बात करेंगे इसी से रिलेटेड कॉमन सवालों के बारे में जो अक्सर एक इंसान के मन में होता है जब वह कोई वाहन खरीदने जाता है तो, आज के आर्टिकल में TVS Raider 125 Kimat, On road price, Features & Engine, Mileage इत्यादि के बारे में जानेंगे !

TVS Raider 125 Features

बात करे इसके एडवांस फीचर्स की तो इसमें आपको नए एडवांस फीचर्स मिलते है जैसे कि टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है !

FeatureDescription
Braking TypeSynchronized Braking System
DRLsYes
Mobile ConnectivityBluetooth
Riding ModesYes
NavigationYes
Service Due IndicatorYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
TVS Raider 125 Features Highlight

TVS Raider 125 Engine

अगर बात करे इसके इंजन की तो इसमें आपको 124.8cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कुल्ड, थ्री वाल्व इंजन देखने को मिलता है जो की 7500rpm पर 11.2bhp की पावर और 6000rpm पर 11.2nm का पिक टॉर्क जनरेट करके देता है !

SpecificationDescription
Mileage (City)71.94 kmpl
Displacement124.8 cc
Engine TypeAir and oil cooled single cylinder, SI
No. of Cylinders1
Max Power11.38 PS @ 7500 rpm
Max Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10 L
Body TypeSports Bikes
TVS Raider 125 Engine Highlight
TVS Raider 125 Kimat
TVS Raider 125 Kimat

TVS Raider 125 Mileage

बात करे TVS Raider 125 Mileage के बारे में तो इसमें 71.94 kmpl का दमदार माइलेज देखने को मिलता है

TVS Raider 125 EMI Plan

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे है और आपके आप ज्यादा पैसे नही है तो आपके लिए एक ईएमआई प्लान है जिसके जरिए आप इस बाइक को घर ले जा सकते है बात करे इस बाइक की तो यह बाइक आपको ऑन रोड दिल्ली में 1,12,492 रुपए का पड़ेगा और इसके ईएमआई प्लान के जरिए आप इसे मात्र 20,044 रुपए के साथ 10 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 3 साल के लिए प्रति माह 3,338 रुपए में घर ले जा सकते है! ध्यान देने वाली बात यह है की यह ईएमआई प्लान आपके शहर और राज्य में के हिसाब से अलग अलग हो सकते है तो अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करे!

TVS Raider 125 Kimat Rivals

टीवीएस के इस बाइक के मुकाबला होंडा एसपी 125, बजाज पल्सर एनएस 125 जैसे बाइक्स करती है!

यह भी पढ़ें- Honda कि हेकड़ी तोड़ेगी Hero Xtreme 125R, दमदार माइलेज के साथ किलर लुक में, कीमत बस इतनी

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (TVS Raider 125 Kimat ) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!

यह भी पढ़ें- 2,752 रुपए मंथली EMI पर घर ले जाए Honda Shine 125, इतना दमदार माइलेज मचा कोहराम, जल्दी करें

FAQ- TVS Raider 125

टीवीएस राइडर 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?

इसमें आपको 124.8cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कुल्ड, थ्री वाल्व इंजन देखने को मिलता है, टीवीएस रेडर 125 की फ़्यूल इकॉनमी, जैसा कि इसके ओनर्स ने बताया है, 57 kmpl है।

टीवीएस राइडर का टॉप स्पीड कितना है?

एक टू-व्हीलर इको मोड में लगभग 94 किमी प्रति घंटे और पावर मोड में 104 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक चला सकता है।

टीवीएस रेडर 150 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?

टीवीएस रेडर 4 वेरिएंट के साथ आता है जिसमें टीवीएस रेडर सिंगल सीट, टीवीएस रेडर स्प्लिट सीट, टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन, और टीवीएस रेडर स्मार्टएक्सनेक्ट शामिल हैं। भारत में टीवीएस रेडर की कीमत ₹95,219 से शुरू होती है और ₹1,02,770 तक जाती है।

टीवीएस की फुल स्पीड कितनी है?

TVS Radeon की टॉप स्पीड लगभग 90 किमी/घंटा है, जिससे यह मोटरसाइकिल एक घंटे में लगभग 90 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है।

टीवीएस राइडर 125 की डाउन पेमेंट कितनी है ?

इसे मात्र 20,044 रुपए के साथ 10 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 3 साल के लिए प्रति माह 3,338 रुपए में घर ले जा सकते है!

टीवीएस राइडर 125 में कौन कौन से फीचर्स है ?

इसके एडवांस फीचर्स की तो इसमें आपको नए एडवांस फीचर्स मिलते है जैसे कि टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है !

Leave a Comment