होंडा के EMI प्लान को जारी करते ही मार्केट में मची खलबली, मात्र इतनी सी कीमत देकर घर ले जाए,जाने Honda Activa 125 EMI Plan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda Activa 125 EMI Plan: होंडा कम्पनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर में से एक है होंडा एक्टिवा 125. अगर आप भी इस साल 2024 में इस स्कूटी को खरीदने का सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है यह स्कूटर भारतीय मार्केट में चार वेरिएंट में आता है और अगर आप इसे इस समय खरीदने का सोच रहे है और आपके पास कम पैसे है तो आपको आपको बता दे की आप यह स्कूटर EMI Plan की मदद से घर ले जा सके है !

आज हम बात करेंगे इसी से रिलेटेड कॉमन सवालों के बारे में जो अक्सर एक इंसान के मन में होता है जब वह कोई वाहन खरीदने जाता है तो, आज के आर्टिकल में Honda Activa 125 EMI Plan, On road price, Features & Engine, Mileage इत्यादि के बारे में जानेंगे !

Honda Activa 125 Features

Honda Activa 125 EMI Plan
Honda Activa 125 EMI Plan

होंडा एक्टिवा 125 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको सामने की और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थीम अलर्ट, ओडोमीटर स्मार्ट की, स्पीडोमीटर, टेल लाइट, सिंगल लैंप, हैडलाइट, DRLs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सर्विस देय इंडिकेटर, शटर लुक जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए गए है!

FeatureSpecification
Braking TypeCombi Brake System
DRLsYes
Boot LightYes
Seat Opening SwitchYes
External Fuel FillingYes
Service Due IndicatorYes
Mobile ConnectivityBluetooth
Shutter LockYes
i3S TechnologyYes
ClockYes
Honda Activa 125 EMI Plan Highlight

Honda Activa 125 Engine

बात करे होंडा के इस स्कूटी की तो इसमें आपको BS-VI इंजन देखने को मिलता है और इस इंजन की मैक्स पॉवर 8.30 ps @ के साथ 6250rpm की मैक्स पॉवर है इसकी मैक्स टॉर्क 10.4nm के साथ @ 5000rpm की मैक्स टॉर्क है! होंडा एक्टिवा 125 में 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है और अगर इसकी माइलेज की बात करे तो यह स्कूटी 46 किलोमीटर का माइलेज निकल सकती हैं!

Key HighlightsSpecifications
Engine Capacity124 cc
Mileage46 kmpl
Kerb Weight110 kg
Seat Height712 mm
Fuel Tank Capacity5.3 litres
Max Power8.19 bhp

Honda Activa 125 On Road Price

दोस्तो बात करे होंडा एक्टिवा 125 की इस शानदार स्कूटी की कीमत की तो यह स्कूटी 6 कलर ऑप्शन में मौजूद है जिसमे इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,02,729 रुपए है और इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 92,718 रुपए है !

Honda Activa 125 EMI Plan

Honda Activa 125 EMI Plan
Honda Activa 125 EMI Plan

होंडा के इस स्कूटी के ईएमआई प्लान के बारे में बात करे तो इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 92,718 रुपए है और अगर आप इसे ईएमआई प्लान के जरिए खरीदना चाहते है तो आपको 9000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी और अगले 3 साल के लिए आपको यह 9.7 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट पर आपको 2,752 रुपए की प्रति माह किस्त बनवाकर इसे अपने घर ले जा सके है और अपनी फैमिली के साथ इसका आनंद ले सकते है!

अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते है!

Honda Activa 125 Suspension & Brake

बात करे इसके सस्पेंशन की तो इसमें आगे की और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की और एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है और ब्रेकिंग कार्य के लिए इसमें दोनो पहियों पर डिस्क ब्रेक की फैसिलिटी दी गई है!

Honda Activa 125 Rivals

होंडा एक्टिवा 125 का मुकाबला करने के लिए मार्केट में, TVS एनटॉर्क 125, TVS जुपिटर जैसे स्कूटी है!

यह भी पढ़ें-  सस्ती और अच्छी, माइलेज में सबका बाप जाने फीचर्स और Bajaj Platina 110 On Road Price Delhi के बारे में

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी Honda Activa 125 EMI Plan अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!

यह भी पढ़ें-  Pulsar की लंका लगा रही है TVS की धाकड़ माइलेज वाली यह बाइक जाने TVS Apache RTR 160 4V On Road Price in Delhi

FAQ- Honda Activa 125

एक्टिवा 125 का कौन सा मॉडल सबसे अच्छा है?

होंडा एक्टिवा 125 में 4 वेरिएंट आते है उपलब्ध है और होंडा एक्टिवा 125 एच स्मार्ट टॉप मॉडल में से एक है जिसकी कीमत 88,979 रुपए है जिसमे होंडा एक्टिवा 125 ड्रम, होंडा एक्टिवा 125 ड्रम एलॉय, होंडा एक्टिवा 125 डिस्क शामिल है !

होंडा एक्टिवा 125 कितना एवरेज देती है?

होंडा एक्टिवा 125 में 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है और अगर इसकी माइलेज की बात करे तो यह स्कूटी 46 किलोमीटर का माइलेज निकल सकती हैं

क्या एक्टिवा में डिस्क ब्रेक है?

ब्रेकिंग कार्य के लिए इसमें दोनो पहियों पर डिस्क ब्रेक की फैसिलिटी दी गई है!

एक्टिवा कितने किलोमीटर तक चल सकती है?

क्टिवा के इन तीनों वेरिएंट की माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर की है

कौन सा कलर एक्टिवा सबसे अच्छा है?

वैसे तो होंडा एक्टिवा 6G में 6 कलर विकल्प दिए गए है जो बहुत अच्छे है लेकिन अगर मैं अपनी खुद की पर्सनल चॉइस बताऊं तो मुझे रिबेल रेड कलर अच्छा लगता है इस स्कूटी पर फाल्कन ब्लू मैटेलिक कलर भी अच्छा लगता है अब यह आपकी अपनी पर्सनल चॉइस होनी चाहिए की आपको कौन से रंग का स्कूटी लेना है!

क्या एक्टिवा लड़कियों के लिए भारी है?

होंडा की एक्टिवा 6G सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्यूंकि इसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए है और वाहन हल्का भी है जिसे महिलाओं को चलाने में दिक्कत नही होती, आपने कभी न कभी भारतीय सड़को पर महिलाओं को देखा होगा एक्टिवा 6g को चलाते हुए!

1 लीटर पेट्रोल में एक्टिवा कितने किलोमीटर चलती है?

होंडा एक्टिवा 125 में 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है और अगर इसकी माइलेज की बात करे तो यह स्कूटी 46 किलोमीटर का माइलेज निकल सकती हैं!

होंडा एक्टिवा 125 डाउनपेमेंट कितना है ?

होंडा एक्टिवा 125 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 92,718 रुपए है और अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आपको 9000 रुपए की डाउन पेमेंट करके 36 महीने के लिए 9.7 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 2752 रुपए प्रति महीने के साथ आप इस होंडा एक्टिवा 125 को अपने घर ले जा सकते है !

होंडा एक्टिवा 125 को टॉप स्पीड क्या है ?

होंडा एक्टिवा 125 के टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह स्कूटी की टॉप स्पीड 94 किलो मीटर प्रति घंटा है और इसमें 46 का शानदार माइलेज देखने को मिलता है!

Leave a Comment