होंडा की इस बाइक ने किया सबको हैरान कीमत जानकर हो जाओगे दीवाने जाने Honda NX500 Price On Road के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 Honda NX500 Price On Road: भारतीय बाजार में होंडा कंपनी का भी वर्चस्व है और युवाओं को होंडा की बाइक बहुत पसंद आती है आज जिस बाइक की बात कर रहे है उसका नाम है Honda NX500. यह बाइक एक बेहतरीन बाइक्स में से है जिसका परफॉर्मेस बहुत अच्छा है जिसमे तीन कलर ऑप्शन के साथ एक वेरिएंट में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है चलिए जानते है और फीचर्स के बारे में!

आज हम बात करेंगे इसी से रिलेटेड कॉमन सवालों के बारे में जो अक्सर एक इंसान के मन में होता है जब वह कोई वाहन खरीदने जाता है तो, आज के आर्टिकल में Honda NX500 New Model 2024, On road price, Features & Engine, Mileage इत्यादि के बारे में जानेंगे !

Honda NX500 Features

Honda NX500 Price On Road
Honda NX500 Price On Road

बात करे इसके फीचर्स की तो बहुत सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलता है जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, क्लॉक, डिजिटल टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलैंप, एलईडी लाइट, फूली डिजिटल डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे बहुत सी फैसिलिटी दी गई है!

FeatureSpecification
ABSDual Channel
Adjustable WindshieldYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
TachometerDigital
Honda NX500 Price On Road Highlight

Honda NX500 Engine

बात करे इसके इंजन की तो इसमें आपको 471cc का लिक्विड कोल्ड फोर स्ट्रोक का DOHC इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन आपको अधिकतम 6500rpm के साथ 43nm की मैक्स टॉर्क पावर देता है इस मोटरसाइकिल में 6 ट्रांसमिशन स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है इसकी अधिकतम स्पीड की बात करे तो वह 182 मीटर प्रति घंटा है!

SpecificationValue
Mileage (Overall)27.78 kmpl
Displacement471 cc
Engine TypeLiquid-cooled 4-stroke DOHC parallel twin
No. of Cylinders2, Honda NX500 Price On Road
Max Power47.5 PS @ 8600 rpm
Max Torque43 Nm @ 6500 rpm
Front BrakeDouble Disc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity17.5 L
Body TypeAdventure Tourer Bikes
Honda NX500 Price On Road Highlight

Honda NX500 Suspension & Brake

Honda NX500 Price On Road
Honda NX500 Price On Road

होंडा NX500 के सस्पेंशन कार्य के लिए इसमें आगे की और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की और होंडा फ्री लिंक मनो शौक सस्पेंशन दिया गया है और इसके ब्रेकिंग कार्य के लिए इस बाइक में सामने की ओर 310mm का सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की और 240mm का डिस्क ब्रेक के साथ इस बाइक को शानदार तरीके से जोड़ा गया है!

Honda NX500 Price On Road

होंडा NX500 Price On Road की बात करे तो यह भारतीय बाजार में एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है इसमें 3 कलर ऑप्शन दिए गए है और इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 6,70,495 रुपए ऑन रोड दिल्ली है!

Honda NX500 EMI Plan

Honda NX500 को खरीदने के लिए अगर आपके पास कम पैसे है और आप इसे खरीदना चाहते है तो आप इसे ईएमआई प्लान के जरिए अपने घर ले जा सकते है अगर अपने 33,525 रुपए के डाउन पेमेंट करके अगले 3 साल के लिए 9.75% ब्याज दर के साथ हर महीने 20,479 रुपए का मंथली ईएमआई करवा सकते है यहां पर9.75% Honda NX500 वेरिएंट की चर्चा की गई है ध्यान देने वाली बात यह है की यह ईएमआई प्लान आपके साथ और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम में संपर्क करे 

Honda NX500 Rivals

होंडा की इस बाइक का मुकाबला करने के लिए भारतीय बाजार में kawasaki versus 650 और मोटो मोरिनी एक्स कैप जैसे बाइक है!

यह भी पढ़ें- TVS Raider 125 Kimat: टीवीएस राइडर इतना प्यारा रंग और डिजाइन, क्या है ख़ास देखे अभी

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Honda NX500 Price On Road) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!

यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ऑन रोड कीमत दिल्ली में | Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi

FAQ- Honda NX500 Price On Road


होंडा एनएक्स की कीमत क्या है?

होंडा एनएक्स 500 की कीमत 6,70,495 रुपए ऑन रोड दिल्ली है

होंडा NX500 की top speed क्या है?

इसकी अधिकतम स्पीड की बात करे तो वह 182 मीटर प्रति घंटा है!

होंडा की सबसे तेज़ बाइक कौन सी है?

Honda CBR 1000 RR-R SP

होंडा एसपी 125 bs7 2023 के रंग क्या हैं?

होंडा एसपी 125 bs7 2023 के रंग की बात करे तो इसमें 7 कलर ऑप्शन दिए गए है जिसमे ब्लैक, matte Marvel blue metallic, decent blue metallic, heavy grey metallic, imperial red metallic, matte axis grey metallic, pearl siren blue जैसे कलर शामिल है और इस बाइक की फोटो आप होंडा के ऑफिशियल साइट से निकल कर देख सकते है की एक्चुअल में यह बाइक कलर वाइस दिखने में कैसी लगती है

होंडा एसपी 125 bs6 2023 की कीमत क्या है?

होंडा एसपी 125 की ऑन रोड और एक्स शोरूम की कीमत की बात करे 2023 के अनुसार तो यह बाइक 78,381 रुपए से एक्स शोरूम कीमत नई दिल्ली में शुरू होती है और ऑन रोड कीमत नई दिल्ली में इसकी 83,148 रुपए से शुरू होती है!

क्या एक्टिवा लड़कियों के लिए भारी है?

होंडा की एक्टिवा 6G सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्यूंकि इसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए है और वाहन हल्का भी है जिसे महिलाओं को चलाने में दिक्कत नही होती, आपने कभी न कभी भारतीय सड़को पर महिलाओं को देखा होगा एक्टिवा 6g को चलाते हुए!

कौन सा कलर होंडा एक्टिवा सबसे अच्छा है?

वैसे तो होंडा एक्टिवा 6G में 6 कलर विकल्प दिए गए है जो बहुत अच्छे है लेकिन अगर मैं अपनी खुद की पर्सनल चॉइस बताऊं तो मुझे रिबेल रेड कलर अच्छा लगता है इस स्कूटी पर फाल्कन ब्लू मैटेलिक कलर भी अच्छा लगता है अब यह आपकी अपनी पर्सनल चॉइस होनी चाहिए की आपको कौन से रंग का स्कूटी लेना है!

होंडा एनएस 500 इंजन क्या है ?

471cc का लिक्विड कोल्ड फोर स्ट्रोक का DOHC इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन आपको अधिकतम 6500rpm के साथ 43nm की मैक्स टॉर्क पावर देता है इस मोटरसाइकिल में 6 ट्रांसमिशन स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है इसकी अधिकतम स्पीड की बात करे तो वह 182 मीटर प्रति घंटा है!

Leave a Comment