Yamaha R15 Price In Delhi on Road: यामाहा मोटर की इस शानदार बाइक ने युवाओं पर ऐसा जादू किया है, युवाओं को इस बाइक ने ऐसा आकर्षित किया है की हर कोई इसपर मोहित हो गया है यामाहा मोटर्स की यामाहा R15 एक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है जिसे बहुत ही खूबसूरत डिजाइन में बनाया गया है और भारतीय मार्केट में उतारा गया है !
अगर आप भी यामाहा R15 को अपना बनाने का सोच रहे है तो आप सही जगह पर आए इस बाइक के बारे में हम विस्तार से जानेंगे ताकि आप इस बाइक के बारे में जान सके ! और इसकी दीवानगी अपने भी महसूस की है तो अंत तक बने रहे !
आज हम आपको Yamaha R15 Price In Delhi on Road के बारे में बताएंगे जिससे आपको पता चलेगा की इस फोन में कौन कौन से फीचर्स दिए गए है ! आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे, Yamaha R15 Price In Delhi on Road, Specification, Features & Engine, और Mileage इत्यादि के बारे में
Yamaha R15 Features
बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें एक फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की फैसिलिटी दी गई है इसके अलावा इसमें आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ईंधन गेज, गियर संकेतक, स्टैंडर्ड अलार्म, समय देखने के लिए घड़ी, खतरा चेतावनी सूचक, जैसे फीचर्स देखने को मिलते है! इसके अलावा स्मार्टफोन को यामाहा वाई कनेक्ट एप के जरिए स्क्रीनाइज कर सकते है, जिसमे कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, और फोन बैटरी स्तर जैसी सूचनाएं, बाइक के डिस्प्ले पर देख सकते है!
Feature | Specification |
---|---|
ABS | Dual Channel |
LED Tail Light | Yes |
Speedometer | Digital |
Odometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Fuel gauge | Yes |
Tachometer | Digital |
Yamaha R15 Engine
इसमें 155सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है जो 10,000rpm पर 18.6ps की पावर और 8,500rpm पर 14.2nm का Max टॉर्क जनरेट करता है इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है वहीं इसके माइलेज की बात करे तो यह बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है !
Specification | Value |
---|---|
Mileage (Overall) | 40 kmpl |
Displacement | 155 cc |
Engine Type | Liquid-cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve |
No. of Cylinders | 1 |
Max Power | 18.6 PS @ 10000 rpm |
Max Torque | 14.1 Nm @ 8500 rpm |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Fuel Capacity | 11 L |
Body Type | Sports Bikes |
Yamaha R15 Price In Delhi on Road
यामाहा R15 की कीमत की बात करे तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 2,15,491 रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,31,330 रुपए है यह दोनो कीमत ऑन रोड दिल्ली है और यह बाइक भारतीय मार्केट में 7 कलर ऑप्शन के साथ और 4 वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है! और इसकी 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है!
Yamaha R15 EMI Plan
अगर आपके बात ज्यादा पैसे नही है तो आप कम पैसे में भी इसे खरीद सकते है और इसके लिए आपको 40,000 रुपए की डाउनपेमेंट करनी होगी जिसके जरिए आपको मात्र 6,337 रुपए की मंथली ईएमआई 3 साल के लिए 12% ब्याज दर पर देना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है की यह ईएमआई प्लान आपके शहर और राज्य में अलग अलग हो सकते है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी शोरूम में जाकर संपर्क करना होगा !
Yamaha R15 Suspension & Brake
यामाहा R15 के सस्पेंशन कार्य के लिए इसमें आगे की और 37mm का अपसाइड डाउन फॉक्स और पीछे की और मोनो शॉक के द्वारा नियंत्रित किया गया है और इसके ब्रेकिंग कार्य के लिए इसमें आगे की ओर 282mm सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 220mm सिंगल रोटर दिया गया है यह मोटरसाइकिल 17 इंच के एलॉय व्हील पर चलती है!
Yamaha R15 Rival
यामाहा R15 का मुकाबला करने के लिए भारतीय बाजार में केटीएम आरसी 200 और पल्सर आरएस 200 जैसे बाइक है!
यह भी पढ़ें- मात्र 4700 रुपए की मंथली EMI पर घर ले जाए और जाने क्या है खास इसमें Royal Enfield Hunter 350 Price Delhi
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Yamaha R15 Price In Delhi on Road) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ऑन रोड कीमत दिल्ली में | Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi
FAQ- Yamaha R15 Price In Delhi on Road
R15 का टॉप मॉडल कितने का है?
यामाहा R15 की टॉप वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो यह मोटर साइकिल 2,13,330 रुपए है और यह कीमत ऑन रोड दिल्ली बताई गई है इसमें 4 वेरिएंट के साथ 7 कलर विकल्प दिए गए है जो भारतीय मार्केट में उपलब्ध है!
R15 का डाउन पेमेंट कितना होता है?
यामाहा R15 डाउन पेमेंट के लिए आपको 40,000 रुपए की डाउनपेमेंट करनी होगी जिसके जरिए आपको मात्र 6,337 रुपए की मंथली ईएमआई 3 साल के लिए 12% ब्याज दर पर देना होगा।
R15 का एवरेज कितना होता है?
यामाहा r15 v4 के ओनर्स ने बताया है, r15 v4 का रियल माइलेज 45 किमी/लीटर है।
r15 400cc की कीमत क्या है?
यामाहा r15 में 155सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है जो 10,000rpm पर 18.6ps की पावर और 8,500rpm पर 14.2nm का Max टॉर्क जनरेट करता है
Yamaha r15 इंजन कितने समय तक चलता है?
यामाहा R15 के इंजन इस बात पर डिपेंड करता है की आप इस मोटर साइकिल का ध्यान कैसे रखते है, रखरखाब कितनी अच्छी तरह करते है लेकिन एक एवरेज कैलकुलेशन की जाए तो एक यूजर ने इसका फीडबैक देते हुए कहा की “5 वर्षो में मेरे साथ 30k किलोमीटर की दूरी पूरी की है अपनी बाइक की टायर को अच्छे से जांच करना जरूरी है अपनी बाइक की हवा और स्थिति पर पूरी तरह से नजर डाले !”
क्या r15 लंबी सवारी के लिए अच्छा है?
इसके बारे में कुछ खास कहा नहीं जा सकता लेकिन यह छोटे सवारी के लिए अच्छा माना जाता है यदि आप लंबी रोड यात्रा और दैनिक आवागमन करना चकते है तो यह बाइक आपके लिए सही नहीं है, पीछे बैठने वाली सीट बिलकुल भी आरामदायक नहीं है !