होंडा सीबी 350 प्राइस इन इंडिया, दमदार फीचर्स के साथ | Honda CB350 Price In India 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda CB350 Price In India 2024: रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने लॉन्च हुआ दमदार फीचर्स के साथ होंडा सीबी 350. होंडा मोटरकार्प की मोटर साइकिल हमेशा से लोगो के दिल में जगह बनाएं बैठी है और ऐसे में एक और मोटर साइकिल को होंडा ने लॉन्च कर दिया है

यह बाइक सीधा टक्कर देगी रॉयल एनफील्ड क्लासिक को ! Honda CB350 Price In India 2024 मोटर साइकिल बिलकुल धांसू लूक के साथ 17 नवंबर 2023 को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई थी होंडा सीबी 350 को भारतीय मार्केट में 2 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस के साथ उतारा गया है!

आज हम बात करेंगे इसी से रिलेटेड कॉमन सवालों के बारे में जो अक्सर एक इंसान के मन में होता है जब वह कोई वाहन खरीदने जाता है तो, आज के आर्टिकल में Honda CB350 Price in India 2024, On road price, Features & Engine, Mileage इत्यादि के बारे में जानेंगे !

Honda CB350 Features

Honda CB350 Price In India 2024
Honda CB350 Price In India 2024

2024 होंडा सीबी 350 के फीचर्स की बात करे तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एनालॉग स्पीडोमीटर देखने को मिलता है! इसके साथ ही आपको स्मार्टफोन कनेक्टीविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है, और इसमें टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, समय देखने के लिए घड़ी, स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है!

FeatureSpecification
ABSDual Channel
Mobile ConnectivityBluetooth
NavigationYes
SpeedometerAnalogue
OdometerDigital
TripmeterDigital
Honda CB350 Price In India 2024

Honda CB350 Engine

होंडा सीबी 350 की इंजन के बारे में बात करे तो इसमें 348.36cc काउंटरबैलेस्ट एयर कोल्ड इंजन दिया गया है और होंडा एच नेच 350 के समान इंजन, को देखने को मिलता है जो 5500rpm पर 21.7bhp की पावर और 3000rpm पर 29.4nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है इसके राइडिंग को आसन बनाने के लिए असिस्ट क्लच की फैसिलिटी दी गई है और इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा गया है!

SpecificationValue
Mileage (City)45.8 kmpl
Displacement348.36 cc
Engine Type4 Stroke, SI Engine
Max Power21.07 PS @ 5500 rpm
Max Torque30 Nm @ 3000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity15 L
Body TypeCruiser Bikes
Honda CB350 Price In India 2024

Honda CB350 Price In India

होंडा सीबी 350 की कीमत की बात करे तो यह दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ था जिसमे इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपए है और बात करे इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत की तो यह 2,17,800 रुपए एक्स शोरूम कीमत है !

इस बाइक के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते है!

Honda CB350 EMI Plan

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे है और आपके आप ज्यादा पैसे नही है तो आपके लिए एक ईएमआई प्लान है जिसके जरिए आप इस बाइक को घर ले जा सकते है बात करे इस बाइक की तो यह बाइक आपको ऑन रोड दिल्ली में 2,41,922 रुपए का पड़ेगा और इसके ईएमआई प्लान के जरिए आप इसे मात्र 12,096 रुपए के साथ 10 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 3 साल के लिए प्रति माह 8,299 रुपए में घर ले जा सकते है! ध्यान देने वाली बात यह है की यह ईएमआई प्लान आपके शहर और राज्य में के हिसाब से अलग अलग हो सकते है तो अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करे!

Honda CB350 Mileage

Honda CB350 Price In India 2024
Honda CB350 Price In India 2024

होंडा सीबी 350 की माइलेज की बात करे तो यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है इसकी 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है इसके वजन की बात करे तो इस बाइक का कुल वजन 181 किलो ग्राम है जिसका इंजन 348.36सीसी का है!

Honda CB350 Suspension & Brake

होंडा के इस बाइक के सस्पेंशन कार्य के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फॉर्क और पीछे की ओर दबावयुक्त नाइट्रोजन चार्ज रियर सस्पेंशन के द्वारा इस बाइक को कंट्रोल किया गया है और इसके ब्रेकिंग कार्य की बात करे तो इसमें इसके ब्रेकिंग कार्य के लिए दोनो पहियों पर 240mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है और इसमें आपको ड्यूल चैनल ABS, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी फैसिलिटी मिलती है इसके दोनो पहियों पर 18 इंच का एलॉय व्हील लगे हुए है जो इस बाइक को यूनिक बनाता है!

Honda CB350 Rival

होंडा के इस बाइक का मुकाबला करने के लिए भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और रॉयल हंटर 350 जैसी बाइक मौजूद है!

यह भी पढ़ें- अपाचे की हेकड़ी तोड़ने के लिए केटीएम का नया ऑफर जाने ऑफर और KTM 250 Duke Price Delhi

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Honda CB350 Price In India 2024) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!

यह भी पढ़ें- मात्र 2,619 रुपए मंथली EMI पर घर ले जाए, नई चमचमाती Honda Activa 6G Price Delhi जाने

FAQ-Honda CB350 Price In India 2024

होंडा cb350 2024 की कीमत क्या है?

इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपए है और बात करे इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत की तो यह 2,17,800 रुपए एक्स शोरूम कीमत है !

cb350 ईंधन इंजेक्शन है?

Honda cb350 ईंधन इंजेक्शन के माध्यम से इंजन टॉर्क को नियंत्रित करके रियर व्हील ट्रैक्शन को बनाए रखने में मदद करता हैइसमें टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, समय देखने के लिए घड़ी, स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है!

होंडा सीबी 350 की टॉप स्पीड कितनी है?

होंडा सीबी 350 की टॉप स्पीड 121 किमी प्रति घंटा है।

होंडा cb350 भारत में बना है?

होंडा cb350 भारत में बनाई गई है

होंडा सीबी 350 कब लॉन्च किया गया था?

यह मोटर साइकिल बिलकुल धांसू लूक के साथ 17 नवंबर 2023 को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई थी होंडा सीबी 350 को भारतीय मार्केट में 2 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस के साथ उतारा गया है!

होंडा सीबी 350 की माइलेज क्या है?

होंडा सीबी 350 की माइलेज की बात करे तो यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है इसकी 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है इसके वजन की बात करे तो इस बाइक का कुल वजन 181 किलो ग्राम है

Leave a Comment