OnePlus 13: हाल ही में OnePlus ने OnePlus 12 सीरीज को लॉन्च किया था और इसके लॉन्च हुए ज्यादा महीने नहीं हुए है, लेकिन हाल ही में मिली खबर के मुताबिक़ कंपनी ने OnePlus 13 की तैयारी शुरू कर दी है और इसलिए इसके लीक्स सामने आ गए है
आईफोन के बाद, ग्राहकों की दूसरी पसंद OnePlus है जिसके फोन आईफोन को टक्कर देते है और बढ़ती डिमांड को समझते हुए कम्पनी नए नए रिनोवेशन करती रहती है और कोशिश करती है कि वह अपने ग्राहकों को बेस्ट से बेस्ट Design दे !
OnePlus की Popurality को देखते हुए कंपनी बहुत जल्द भारतीय मार्केट में OnePlus 13 लॉन्च करेगा! एडवांस रणनीति का यूज करते हुए, कंपनी आगे बढ़ती नजर आ रही है और ऐसे में हो सकता है कंपनी इस फोन को धांसू फीचर्स से लोड कर दे और वनप्लस अपने अगले किसी भी फ्लैगशिप फोन में 12GB RAM का ऑप्शन न देने की योजना बना रही है !
OnePlus की अगली चाल
बात करे तो कंपनी द्वारा इस फोन के बारे में आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है हालांकि वनप्लस के बारे में लगातार लेटेस्ट अपडेट देने वाले प्लेटफॉर्म वनप्लस क्लब के जरिए एक खबर सामने आई है OnePlus Club ने अपने एक्स प्लेटफार्म के अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है,
उस पोस्ट में वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स यानी OnePlus 13 के 4 वेरिएंट के बारे में जानकारी साझा की है और इसके अलावा वनप्लस क्लब ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि 12 जीबी रैम वाला वेरिएंट अब वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए एक इतिहास बनकर रह जाएगा !
इस पोस्ट में दी गई जानकारी को देखकर यह लग रहा है कि अब वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप फोन यानी वनप्लस 13 में 12GB RAM का कोई वेरिएंट नहीं देगा इतना ही नहीं बल्कि आने वाले किसी भी फोन में यह वेरिएंट देखने को नहीं मिलेगा ! इस जानकारी की हम किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करते, लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो भविष्य की गोद में है !
OnePlus 13 में मिलने वाले वेरिएंट
इस पोस्ट के मुताबिक OnePlus 13 में आपको 4 वेरिएंट देखने को मिलेगा जो इस प्रकार है:
16GB+256GB
16GB+512GB
16GB+1TB
24GB+1TB
यह भी पढ़ें- Realme P1 Pro Price in India: रियलमी का P सीरीज का धांसू फोन, मिलेगा 50MP कैमरा
अगर OnePlus 13 के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!
यह भी पढ़ें- Vivo X100 Pro Price India: ट्रिपल कैमरे वाला वीवो का स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश