Bajaj Pulsar NS250 Bike: भारतीय मार्केट में बजाज का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और ऐसे में बजाज कंपनी ने बजाज पल्सर एनएस 250 को अपडेटेड वर्जन में लॉन्च कर दिया है अगर आप भी साल 2024 में नई बाइक लेने का सोच रहे है तो आप बजाज पल्सर एनएस 250 को एक बार जरूर देखे और इसमें मिलने वाले फीचर्स और दमदार इंजन एक दम टॉप क्लास के है तो आइए जानते है इस बाइक के बारे में!
यह भी पढ़ें- KTM की लंका लगाएगी Yamaha की कातिलाना लुक, कंटाप फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज
Bajaj कंपनी ने बेहद खूबसूरत डिजाइन के साथ इस मॉडल को मार्केट में उतारा है और युवाओं को एक और अच्छा विकल्प मिल गया है इस बाइक को खरीदने के लिए !
Bajaj Pulsar NS250 के झक्कास फीचर्स
बजाज की धांसू बाइक में मिलने वाले फीचर्स लाजवाब है इसमें सर्विस ड्यू इंडिकेटर, ओडोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल, मोबाइल कनेक्टिविटी, स्विचेबल ABS, DRLs, स्पीडोमीटर, कॉल और मैसेजिंग अलर्ट, नेविगेशन एसिस्ट जैसे गजब के फीचर्स दिए गए है साथ ही इसमें यूएसडी फॉक्स के साथ रियर में मोनोशोक सस्पेंशन के आलावा दोनो डिस्क ब्रेक के साथ 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और जिसमे ड्यूल चैनल एबीएस मिलने की उम्मीद है!
यह भी पढ़ें- सस्ते कीमत में गजब के फीचर्स के साथ मिलता है तगड़ा माइलेज, TVS Sport के कंटाप फीचर्स देखकर बोल पड़ेंगे Wow!
Pulsar N250 Key Highlights | |
---|---|
Engine Capacity | 249 cc |
Mileage – ARAI | 44 kmpl |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 162 kg |
Fuel Tank Capacity | 14 litres |
Seat Height | 795 mm |
यह भी पढ़ें- मात्र 5,999 में घर ले जाए KTM Duke 125 बाइक, फीचर्स ऐसा की दीवाना बना दे!
Bajaj Pulsar NS250 का शानदार इंजन
अब बात करते है बजाज पल्सर N250 की, तो इसमें 249.07cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, SOHC, 2 वाल्व, ऑयल कोल्ड, FI इंजन दिया गया है जो 21.5nm पर 6500rpm का मैक्स टॉर्क और 24.5 PS पर 8750rpm का मैक्स पावर जनरेट करता है इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दिया गया है, यह 5 स्पीड कांस्टेंट Mesh गियर बॉक्स से जुड़ा है !
Bajaj Pulsar NS250 Bike की कीमत
इसके कीमत की बात करे तो यह बाइक 2 वेरिएंट में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है जिसमे इसके Dual Channel ABS (2024) की कीमत 1,75,730 रुपए है वहीं इसके दूसरे वेरिएंट जो Dual Channel ABS है इसकी कीमत 1,78,934 रुपए है !
इस बाइक को आप शानदार EMI प्लान के जरिए भी खरीद सकते है और यदि आप इसका ईएमआई प्लान जानना चाहते है तो कमेंट में हमे जरूर बताएं!
यह भी पढ़ें- Yamaha MT 15 के किलर लुक ने मचाया बबाल, चार्मिंग लुक और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Bajaj Pulsar NS250 Bike) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- KIA की न्यू SUV छुड़ाएगी सबके पसीने, नए अवतार के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स