Yamaha MT15 Offer: भारतीय मार्केट में यामाहा कंपनी की बाइक यामाहा एमटी 15 का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है हर युवाओं को इस बाइक ने फैंस बना दिया है और 155cc के सेगमेंट के साथ आने वाली इस बाइक में नए और एडवांस फीचर्स दिए गए है जो डेली लाइफ के इस्तेमाल के लिए उपयोगी है साथ ही अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन बाइक ढूंढ रहे है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है!
Yamaha MT15 की कीमत
यामाहा एमटी15 बाइक की प्राइस की बात करे तो इस धासु बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 1.68 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.74 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं! कम्पनी का ऐसा दावा है की यह मॉडल 56.87 km प्रति लीटर का माइलेज हासिल करेंगे !
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A56: 64MP कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ जल्द होगा लॉन्च जानिए लॉन्च डेट के बारे में!
Yamaha MT15 ईएमआई ऑफर
यामाहा एमटी 15 बाइक भारतीय मार्केट में तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है और अगर आप इसे कैश में खरीदने में सक्षम नहीं है और ईएमआई ऑफर के जरिए खरीदने चाहते है तो इसे मात्र 20 हजार रुपया की डाउनपेमेंट करके अगले 2 साल के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ में 8,148 रुपए प्रति महीने की किस्त बनवा सकते है!
Yamaha MT15 के आकर्षित कलर
इसमें आपको कई सारे न्यू कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता है जैसे डार्क मैट ब्लू, इंटेंस व्हाइट, सायन डार्क ग्रे और मेटैलिक ब्लैक कलर है !
यह भी पढ़ें- खचाखच फीचर्स के साथ लॉन्च होने को तैयार Hero Xoom 125R, डैशिंग लुक के साथ कीमत बस इतनी!
Yamaha MT15 का शक्तिशाली इंजन
अगर आप यामाहा एमटी 15 बाइक के इंजन के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे की यामाहा में आपको 155cc का सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है यह मॉडल लिक्विड कूल्ड के साथ आता है जो 10000 RPM प्रदान करता है ! यह मॉडल 7500 RPM पर 18.1 HP की पावर 14.2 NM का पिक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है!
Yamaha MT15 का फीचर्स
हम आपको बता दे की यामाहा की यह नई बाइक एक दम स्पोर्टी लुक में देखने को मिलता है, इस मॉडल में आपको एडजेस्टेबल सीट, डुअल DRL के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक और प्रोजेक्टर स्टाइल हैडलाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं और इसके अलावा आपको इस मॉडल में अच्छा आइलिस ग्लास और हाई स्मोक देखने को मिलता है!
यह भी पढ़ें- सिर्फ 10 हजार रुपए में ऐसे खरीदे Honda Shine बाइक, मिलेगा 50 का माइलेज और धांसू इंजन
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Yamaha MT-15) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- सस्ते कीमत में गजब के फीचर्स के साथ मिलता है तगड़ा माइलेज, TVS Sport के कंटाप फीचर्स देखकर बोल पड़ेंगे Wow!