आ गया OLA का बाप, TVS ने लांच किया अपना नया TVS iQube, इस दिन से होगी बुकिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS iQube Electric Scooter: बीते कुछ सालो में भारत में एलेट्रिक स्कूटर्स का डिमांड काफी तेजी से बड़ा है। जिसके वजह से PLA और Ather जैसे कम्पनिया काफी तेजी से ग्रो की हैं। इसी बिच TVS भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्किट में छलांग लगा दिया है। TVS ने हाल ही में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटी का नया वेरिएंट TVS iQube मार्किट में पेश किया है।

TVS के इस नए वेरिएंट वाले स्कूटी की चर्चा पुरे देश में हो रही है। कुछ लोगो का कहना है कि TVS iQubeओला के स्कूटी Ola S1 को भी पछाड़ देगा। आइये जानते हैं क्या है खास बात TVS के इसे नए Eletric Scooty में।

क्यों है TVS iQube खास ?

हलाकि टीवीएस पहले से ही इलेक्ट्रिक स्कूटी के मार्किट में अपनी जगह बनाए की कोसिस कर रहा था, और इसके के सरे वैरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध भी हैं। लेकिन हाल ही में टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी ने इसएलेट्रिक स्कूटर को एक नए और पहले से दमदार वेरिएंट में लांच किया है। आपको बतादे कि TVS iQube के इस नए वेरिएंट में 2.2 kWh बैटरी पैक इन्सटाल्ड है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर का रेंज देता हैं।

TVS iQube scooter

आपको बतादे की TVS का ये स्कूटर तीन अलग अलग बैटरी पैक में लांच किया गया है- 2.2  kWh यूनिट, 3.4 kWh यूनिट और 5.1 kWh यूनिट।

क्या है कीमत और रेंज ?

अगर बात करे TVS iQube के कीमत की और और इसके मिलेज की तो वो कुछ इस प्रकार है-

TVS iQube Battery PackPriceRange
2.2 kWh85 हजार रूपये75 Km
3.4 kWh1.26 लाख रूपये100 Km
5.1 kWh1.40 लाख रुपये135 Km

यह भी पड़े :

Leave a Comment