अब आपभी खरीद सकेंगे Automatic car, आपके बजट में मिलेंगे कई ऑप्शंस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Automatic car under 15 lakhs : लोग कोई भी कर खरीदने से पहले कर के फीचर्स पर डजायन देते हैं कि जो वो कर खरीदने जा रहे हैं उसमे क्या – क्या फीचर्स शामिल हैं। बाईट कुछ सालो में automatic car टेक्नोलॉजी भारत में काफी तेजी से विख्यात हुआ है। लोग कार खरीदने से पहले ये देख रहे हैं कि उस कार में आटोमेटिक सिस्टम उपलब्ध है या नही।

हालाकि आटोमेटिक कार टेक्नोलॉजी भारत में आई थी तब ये केवल कुछ लक्ज़री गडियो में ही देखने को मिलता था, लेकिन अब ये टेक्नोलॉजी अब एवरेज गाड़ियों में भी आने लगा है। जिसकी वजह से आप भी Automatic car चलने का अनुभव ले सकते है।

आइये जानते हैं कि कौन सी कार Automatic car technology के साथ आ रहा है और जिसकी कीमत 15 लाख से निचे की हो।

1. Toyota urban cruser

टोयोटा का ये मॉडल इसी साल अप्रैल के महीने में लांच हुआ है। टोयोटा अर्बन क्रूसेर न केवल आटोमेटिक टेक्नोलॉजी के साथ आता है वल्कि के सरे अन्य फीचर्स भी शामिल हैं। अगर बात करे इस कार की कीमत कि तो आप इस कार को महज 11.14 लाख अपना बना सकते हैं।

Toyota urban cruser  automatic car

2. Kia Seltos

किया सेल्टोस KIA कमपनी का सबसे अधिक बिकने वाले गाड़ियों में से एक है। ये कार न केवल लेटेस्ट फीचर्स और आटोमेटिक सिस्टम से लैस हैं वल्कि इसका लुक भी लोगो को काफी पसंद आता है। किया के मॉडल में में ADAS लेवल-2 के साथ 17 ऑटोनोमस फीचर्स दिए गए हैं। अगर बात करे इसकी कीमत कि तो ये कार 10,89,900 रुपये के कीमत से सुरु होता है।

Kia Seltos automatic car

3. Mahindra XUV400

लोगो द्वारा सबसे ज्यादे पसंद किया जाने वाला महिंद्रा कार भी अपने Mahindra XUV400 मॉडल में ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम लगा दिया है। अगर आप महिंद्रा का कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस कार की कीमत 15.39 लाख रुपये से शुरू है।

Mahindra XUV400 automatic car

4. Hyundai varna

आपको जानकार हैरानी होगी कि अब हुंडई भी आटोमेटिक कार्स के लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। पिछले साल Hyundai ने अपने Varna मॉडल में आटोमेटिक कार सिस्टमलगाया है। इसमें न केवल ऑटो माटिक कार ड्राइविंग सिस्टम शामिल है वल्कि इस कार में वायरलेस कनेक्शन जैसे अन्य के साडी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी लगाया गया है। बात करे इस कार की कीमत की तो इस काम की मार्केट में कीमत 11 लाख से सुरु होती है।

 Hyundai varna  automatic car

यह भी पड़े :

Leave a Comment