Bajaj Chetak Electric Specifications: जैसे जैसे दुनिया डेवलप हो रही है आने वाले समय में बहुत कुछ परिवर्तन होगा और यहां लोग पेट्रोल स्कूटर प्रयोग करते थे वहां अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रयोग करेंगे ! हां आज हम ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करेंगे जिसका नाम बजाज चेतक इलेक्ट्रिक है यह बिना पेट्रोल के चलेगी !
इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल और डीजल के मुकाबले ज्यादा साफ और सशक्त है यह स्कूटर पर्यावरण को नुकसान किए बिना आपको अपनी मंजिल तक पहुंचती है खैर ज्यादा समय न लेते हुए आपको बजाज चेतक के बारे में बताते है जिससे आप जिसे कम कीमत में खरीद सके
Bajaj Chetak Electric Specifications & Features
बजाज चेतक के फिचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें DRLs, एलईडी तेल लाइट, ओडोमीटर, चार्जिंग प्वाइंट, समय देखने के लिए घड़ी, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, ऑन स्क्रीन म्यूजिक कंट्रोल, रिवर्स मोड, जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए है
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
ब्रेकिंग प्रकार | कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम |
चार्जिंग प्वाइंट | हां |
डीआरएल | हां |
घड़ी | हां |
एलईडी पिछला लाइट | हां |
स्पीडोमीटर | डिजिटल |
ओडोमीटर | डिजिटल |
ट्रिपमीटर | डिजिटल |
इसमें अपडेटेड पांच इंच कलर टीएफीटी डिस्प्ले को दिया गया है, बाए और दाई और नियंत्रण स्विच, एक सीट ओपन करनी वाली स्विच, एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडल लॉक दिया गया है!
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
रेंज | 127 किमी/चार्ज |
मोटर पावर | 4.2 kW |
मोटर प्रकार | BLDC |
चार्जिंग समय | 4.3 घंटे |
फ्रंट ब्रेक | डिस्क |
रियर ब्रेक | ड्रम |
बॉडी प्रकार | इलेक्ट्रिक स्कूटर्स |
Bajaj Chetak Electric Battery
बजाज चेतक की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 73 किलो मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है जो एक अद्भुत साइन है क्योंकि लोगो को यह कन्फ्यूजन होती है कि कहीं बैटरी डाउन न हो जाए इसलिए इसकी बैटरी पैक में बढ़ोत्तरी की गई है! इसके साथ 3.2 किलोवाट बैटरी पैक शामिल है
जिससे अब इसकी रेंज बढ़ गई है और अब आपको 127 किलोमीटर का रेंज मिलने वाला है जो पहले के मुताबिक काफी बढ़ गई है! बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 800 वाट का चार्जर के साथ इस स्कूटर को चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगेगा और 15.6 किलोमीटर का रेंज तक चलाया जा सकता है!
Bajaj Chetak Electric Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इसकी स्टार्टिंग कीमत 1.15 लाख से शुरू होकर 1.44 लाख तक एक्स शोरूम कीमत दिल्ली है और इसमें आपको चार वेरिएंट देखने को मिलेगा जो Urbane – Standard, Urbane – Tecpac, Premium – Standard and Premium – Tecpac है
Bajaj Chetak Electric EMI Plan
गर आप इसे लेने का सोच रहे है और आपके पास ज्यादा पैसे नही है तो आपके लिए एक ईएमआई प्लान है जिसके जरिए आप जिसे अपने घर ले जा सकते है
इस स्कूटर की तो यह स्कूटर आपको ऑन रोड दिल्ली में 1,20,326 रुपए का पड़ेगा और इसके ईएमआई प्लान के जरिए आप इसे मात्र 12000 रुपए के साथ 9.7 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 3 साल के लिए प्रति माह 3,480 रुपए में घर ले जा सकते है! ध्यान देने वाली बात यह है की यह ईएमआई प्लान आपके शहर और राज्य में के हिसाब से अलग अलग हो सकते है तो अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करे!
Bajaj Chetak Electric Colours
इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलता है जो इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक, और हेज़लनट और अर्बन में आपको मोटे ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक, और इंडिगो मेटालिक ब्लू के साथ चार कलर ऑप्शन देखने को मिलता है!
यह भी पढ़ें- Honda SP 125 New Model 2024 के न्यू बाइक में दिए है एडवांस फीचर्स और कीमत बस इतनी
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Bajaj Chetak Electric Specifications) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- महिंद्रा की इस कार का कातिल लुक लुभा रहा है लोगो को, जाने Mahindra XUV300 Facelift Launch Date के बारे में