Hero Passion Pro XTEC: भारतीय मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प, दोपहिया वाहनों के असाइनमेंट में सबसे आगे निकलता जा रहा है लोगों को हीरो के दोपहिए वाहन जैसे स्कूटर, बाइक काफी पसंद आते है क्युकी सस्ते में लोगो को अच्छे और कंटाप फीचर्स हीरो कंपनी अपने ग्राहकों को देती है
और ऐसे ही एक वाहन जिसका नाम हीरो पैशन प्रो XTEC हैं इसमें आपको अलग अलग कलर ऑप्शन और दमदार फीचर्स देखने को मिलते है और हीरो कंपनी की गाड़ी, सस्ती के साथ साथ जबरदस्त माइलेज के साथ आती है आइए जानते इसके फीचर्स के बारे में !
Hero Passion Pro XTEC पावरफुल इंजन
बात करे इसके पावरफुल इंजन की, तो आपको बता दे की इस नए गाड़ी में आपको दमदार इंजन मिलने वाला है जिसमे 113.2cc का दमदार इंजन देखने को मिलता है जो 6.73kw पर 7500rpm का मैक्स पावर जनरेट करता है और 9.79nm पर 5000rpm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है इसमें फूली फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है हीरो की यह मोटर साइकिल 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है !
Passion Xtec Key Highlights | |
---|---|
Engine Capacity | 113.2 cc |
Mileage | 58 kmpl |
Transmission | 4 Speed Manual |
Kerb Weight | 117 kg |
Fuel Tank Capacity | 10 litres |
Seat Height | 799 mm |
Hero Passion Pro XTEC फीचर्स
बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टीएफटी स्क्रीन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन, जैसे फीचर्स दिए गए है इसके अलावा इसके प्रीमियम फीचर्स जैसे टॉप स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, हेलोजन लाइट, पोजिशन इंडिकेटर, गियर शिफ्ट, जैसे कई बेहतरीन फीचर्स से इस गाड़ी को लोड किया गया है!
Hero Passion Pro XTEC कीमत
हीरो मोटोकॉर्प की इस दोपहिए मोटरसाइकिल की कीमत की बात करे तो इसकी डिस्क वेरिएंट की कीमत 85,938 रुपए (Ex-Showroom Price Delhi) है और इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 81,538 रुपए (Ex-Showroom Price Delhi) है इस शानदार बाइक को आप मात्र 870 रुपए में EMI प्लान के जरिए खरीद सकते है !
Hero Passion Pro XTEC Rival
इस स्कूटर का मुकाबला करने के लिए भारतीय मार्केट में Bajaj Pulsar 125, Super Splendor, और Honda SP 125 जैसे स्कूटर मौजूद है !
यह भी पढ़ें- 28 की माइलेज और कंटाप फीचर्स के साथ Maruti Grand Vitara की एंट्री पर हुंडई का छुटा पसीना
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Hero Pleasure Plus XTEC Sport Price) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- Hero Pleasure Plus XTEC Sport Price: हीरो का दमदार फीचर्स वाला सस्ता स्कूटर