Hero Splendor XTEX: 2024 में अपडेटेड वर्जन में हीरो की धांसू बाइक देगी 75km/h का माइलेज! माइलेज वाली बाइक्स में हीरो के स्प्लेंडर का नाम भी आता है और हीरो कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए Advance फीचर्स के साथ अपनी न्यू बाइक लॉन्च कर दी है
जो 2024 में दो पहिए सेगमेंट में 75 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है और जो ग्राहक Hero Splendor XTEX को खरीदने का सोच रहे है उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और हीरो की यह बाइक बाकी सेगमेंट वाली बाइक्स के मुकाबले काफी बेहतर है तो आइए जानते है इस बाइक के बारे में!
Hero Splendor XTEX का दमदार इंजन
इसके इंजन की बात करे तो कंपनी ने इसमें 97.2cc का एयर कोल्ड सिंगल सिलेंडर दिया है जो 8.02 PS पर 8000rpm का मैक्स पावर और 8.05nm पर 6000rpm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है!
यह भी पढ़ें- 35Km के माइलेज के साथ में Maruti की सबसे बेस्ट कार मात्र 4 लाख के बजट में !
Hero Splendor XTEX के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें नई टेक्नोलॉजी वाले एडवांस फीचर्स दिए गए है जैसे डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, DRLs, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज फीचर्स शामिल है
इसके अलावा हीरो की इस बाइक को काफी बेहतर डिजाइन में पेश किया गया है जो इस बाइक को लुक में बेहद खास बनाता है इस बाइक के अंदर फूल एचडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ एलईडी हेड लैंप्स का भी इस्तेमाल किया गया है !
यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS250 में मिलेगा धाकड़ फीचर्स, क्या है खास जाने अभी
Hero Splendor XTEX का शानदार माइलेज
टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो की यह बाइक सबसे खास और बेहतर है क्योंकि इसमें शानदार माइलेज देखने को मिलता है! माइलेज की बात करे तो इसमें 75 किलोमीटर प्रति लीटर का भारतीय सड़कों पर माइलेज मिलता है वहीं हीरो की यह बाइक हाईवे पर 83.2kmpl तक का माइलेज दे सकती है !
Hero Splendor XTEX की कीमत
2024 में हीरो कंपनी के बाइक लवर के लिए यह साल बहुत बेहतर हो सकता है, Hero Splendor XTEX की यह बाइक भारतीय मार्केट में 79,911 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है बताई गई कीमत एक्स शोरूम है !
यह भी पढ़ें- KIA की न्यू SUV छुड़ाएगी सबके पसीने, नए अवतार के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
अगर Hero Splendor XTEX के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!
यह भी पढ़ें- Moto Edge 50 Ultra बहुत जल्द देगा दस्तक, स्मार्टफोन ऐसा की दीवाना बना दे !