Honda Activa 6G Price Delhi: होंडा मोटरकॉर्प कि सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी होंडा एक्टिवा 6G है जिसे आपने भी कभी न कभी भारतीय सड़को पर देखा होगा, और भारतीय मार्केट में युवाओं द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है ! इसकी पावरफुल परफॉर्मेस और दमदार माइलेज की वजह से साल 2023 में यह स्कूटी काफी ज्यादा बूमिग पर था और इस साल कम्पनी, ग्राहकों को एक अच्छा ऑफर दे रही जिसकी वजह से यह इस साल भी यानी 2024 में भी बहुत अच्छा खासा सेल करेगी!
अगर आप भी सोच रहे इस शानदार स्कूटी को खरीदने का तो यह एक अच्छा मौका हो सकता है और आज इस स्कूटी से जुड़े सारे सवाल जैसे Honda Activa 6G Price Delhi, Features, Mileage, Rival इत्यादि सारे सवालों के बारे में जानेंगे!
Honda Activa 6G Features
अगर इस स्कूटी की फीचर्स की बात करे तो इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए है जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जैसे फीचर्स दिए गए है और इसके खास फीचर्स जैसे शटर लॉक, स्मार्ट की, स्टार्ट विथ साइलेंट ACG,Esp टेक्नोलॉजी, सीट के अंदर डिक्की जैसे बहुत सारे सुविधाएं देखने को मिलती है!
Feature | Details |
---|---|
Braking Type | Combi Brake System |
Boot Light | Yes |
Seat Opening Switch | Yes |
External Fuel Filling | Yes |
Mobile Connectivity | Bluetooth |
Shutter Lock | Yes |
Clock | Yes |
Speedometer | Analogue |
Odometer | Analogue |
Tripmeter | Analogue |
Honda Activa 6G Engine
एक्टिवा 6G कि इंजन की बात करे तो इसमें 109.51cc का फैन कोल्ड फोर स्टॉक का SI इंजन के साथ इसमें 5500rpm की मैक्स टॉक पावर पर 8.90nm का मैक्स टॉक देता है और इसकी 8000rpm की हाई पावर पर 7.84PS का मैक्स पावर दिया गया है!
Specification | Value |
---|---|
Mileage (Overall) | 50 kmpl |
Displacement | 109.51 cc |
Engine Type | Fan Cooled, 4 Stroke, SI Engine |
No. of Cylinders | 1 |
Max Power | 7.84 PS @ 8000 rpm |
Max Torque | 8.90 Nm @ 5500 rpm |
Front Brake | Drum |
Rear Brake | Drum |
Fuel Capacity | 5.3 L |
Honda Activa 6G Price Delhi
होंडा एक्टिवा 6G की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 88,819 रुपए है यह कीमत ऑन रोड, दिल्ली की है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 95,915 रुपए है जोकि ऑन रोड दिल्ली है इस एक्टिवा 6G में 5 वेरिएंट आते है जिसमे 6 कलर ऑप्शन दिए गए है जो इस स्कूटी को एक आकर्षित लुक प्रदान करते है!
Honda Activa 6G EMI Plan
होंडा एक्टिवा 6G को आप खरीदना चाहते है और आपके पास इसके पूरे पैसे नही है तो कोई बात नही कंपनी की तरफ से एक EMI ऑफर चल रहा है जिसमे आपको 9000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी और इसपर आपको 3 साल के लिए 2,619 रुपए मंथली EMI 9.7 प्रतिशत ब्याज दर की किस्त बनेगी ! यह ईएमआई प्लान शुरुआती वेरिएंट की है ! ध्यान देने वाली बात यह है की आपके शहर और राज्य में इसका हिसाब अलग अलग हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर या शोरूम में संपर्क करे!
Honda Activa 6G Mileage
यह होंडा की सबसे शानदार स्कूटी में से एक है जो बहुत शानदार माइलेज भी देती है यह 50 किलोमीटर पर लीटर का धांसू माइलेज देती है और इस स्कूटी में इसके इंजन के साथ 5.3 लीटर की टंकी दी गई है, होंडा एक्टिवा 6G का कुल वजन 106 से 107 किलोग्राम है!
Honda Activa 6G Suspension & Brake
इस स्कूटी के सस्पेंशन कार्य के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और पीछे की ओर एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है इसके अलावा इसके ब्रेकिंग कार्य के लिए इसमें आपको दोनो पहियों पर ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है, के साथ जोड़ा गया है!
Honda Activa 6G Rival
इस स्कूटी को टक्कर देने के लिए भारतीय मार्केट में आपको टीवीएस जुपिटर, हीरो जूम 110 जैसे स्कूटी देखने को मिलती है!
यह भी पढ़ें- मात्र 4700 रुपए की मंथली EMI पर घर ले जाए और जाने क्या है खास इसमें Royal Enfield Hunter 350 Price Delhi
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Hodna Activa 6G Price Delhi) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
FAQ
क्या एक्टिवा 6g 2 लोगों के लिए अच्छा है?
हां, यह एक बहुत अच्छा स्कूटी है जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है और इस स्कूटी पर 2 लोग कंफर्टेबल राइड कर सकते है और यह लोग लोगो के लिए ही बनी है ताकि एक छोटी फैमिली के लिए यह एक अच्छा विकल्प है
क्या एक्टिवा 5g भारी है?
जी बिलकुल, एक्टिवा 5G एक भारी स्कूटी है इसका कुल वजन 109 किलोग्राम है जबकि होंडा एक्टिवा 6G का कुल वजन 106 से 107 किलोग्राम है
कौन सा एक्टिवा मॉडल सबसे अच्छा है?
होंडा की सारी स्कूटी सबसे बेहतर है यह आपकी पर्सनल चॉइस है की आप किसे खरीदने चाहते है क्युकी होंडा की एक्टिवा 125, 5G, 6G के बीच चुनाव करना कठिन होगा इन सबमें कुछ न कुछ खासियत दी गई है
क्या एक्टिवा लड़कियों के लिए भारी है?
होंडा की एक्टिवा 6G सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्यूंकि इसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए है और वाहन हल्का भी है जिसे महिलाओं को चलाने में दिक्कत नही होती, आपने कभी न कभी भारतीय सड़को पर महिलाओं को देखा होगा एक्टिवा 6g को चलाते हुए!
एक्टिवा 6g कितना सीसी है?
एक्टिवा 6G कि इंजन की बात करे तो इसमें 109.51cc का फैन कोल्ड फोर स्टॉक का SI इंजन के साथ आता है
कौन सा कलर एक्टिवा सबसे अच्छा है?
वैसे तो होंडा एक्टिवा 6G में 6 कलर विकल्प दिए गए है जो बहुत अच्छे है लेकिन अगर मैं अपनी खुद की पर्सनल चॉइस बताऊं तो मुझे रिबेल रेड कलर अच्छा लगता है इस स्कूटी पर फाल्कन ब्लू मैटेलिक कलर भी अच्छा लगता है अब यह आपकी अपनी पर्सनल चॉइस होनी चाहिए की आपको कौन से रंग का स्कूटी लेना है!