Honda SP 125 New Model 2024: होंडा की एसपी 125 मोटर साइकिल सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटर साइकिल में एक है और इसके होंडा एसपी 125 न्यू मॉडल 2024 को लॉन्च किया गया है जिसमे और भी बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज दिया गया है
बात करे इस बाइक की तो कंपनी ने और बेहतरीन डिजाइन और अट्रैक्टिव लुक के साथ अपडेट किया गया है जिसमे आपको दमदार फीचर्स और एक अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिलता है!
आज हम बात करेंगे इसी से रिलेटेड कॉमन सवालों के बारे में जो अक्सर एक इंसान के मन में होता है जब वह कोई वाहन खरीदने जाता है तो, आज के आर्टिकल मेंHonda SP 125 New Model 2024, On road price, Features & Engine, Mileage इत्यादि के बारे में जानेंगे !
Honda SP 125 New Model 2024
होंडा एसपी 125 के इस नए अपडेटेड वर्जन की बात करे तो इसमें आपको फूली स्पोर्ट मॉडल यह बाइक में काफी चेंजेज किए गए है जिसमे इसके साइड पैनल को ब्लू रंग थीम के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक को पेश किया गया है इसके अलावा इसके सीट में भी चेंजेज देखने को मिलता है
इसमें आपको स्प्लिट स्टाइल सीट, बॉडी कलर फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक कफन, बॉडी कलर पीलियन ग्रेब्राइल और क्रोम हिट शील्ड के साथ साइड स्लांग एग्जोस्ट जैसे स्टाइलिश एलिमेंट्स के साथ इसे अट्रैक्टिव बनाया गया है!
Honda SP 125 New Model 2024 Price
होंडा एसपी 125 के अपडेटेड वर्जन की कीमत की बात करे तो यह बाइक की एक्सपेक्ट कीमत 1.1 लाख से 1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम के बताई जा रही है वही इसकी लांचिंग की बात करे तो इसे शुरुआती साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है!
Aspect | Details |
---|---|
Model | Honda SP 125 |
Expected Price Range | 1.1 lakh to 1.2 lakh INR (Ex-showroom) |
Expected Launch Date | Early 2024 |
Engine | 124.7cc BS6 Single-cylinder, air-cooled |
Power | 10.7bhp @ 7,500 RPM |
Torque | 10.5Nm @ 6,000 RPM |
Transmission | 5-speed gearbox |
Mileage | Estimated 60-65 km/l |
Suspension | Telescopic front forks, Monoshock rear suspension |
Brakes | Single-disc brakes on both front and rear wheels (expected), possible single-channel ABS and anti-lock braking |
Honda SP New Model 2024 Features
होंडा एसपी 125 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बिलकुल न्यू डिजाइन के साथ लॉन्च की जानी है जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम जैसी एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकता है
और इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, समय देखने के लिए घड़ी और स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है!
Honda SP 125 New Model 2024 Engine
बात करे इस नए वेरिएंट की तो इसमें 124.7cc bs6 सिंगल सिलेंडर, एयर कोल्ड को बरकरार रखा गया है जो 7500rpm पर 10.7bhp की पावर और 6000rpm पर 10.5nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो की एक पावरफुल माइलेज देती है यह बेहतरीन स्पोर्ट मोटर साइकिल एक जबरजस्त परफॉर्मेंस वाली बाइक होने वाली है यह 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज दे सकती है!
Honda SP 125 New Model 2024 Suspension & Brake
होंडा एसपी 125 के नए वेरिएंट 2024 के सस्पेंशन की बात करे तो इसके सस्पेंशन कार्य के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे की ओर मोनोस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और इसके ब्रेकिंग कार्य के लिए इसमें आपको दोनो पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक को जोड़ा जा सकता है इसमें सिंगल एबीएस और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग की फैसिलिटी भी दी जा सकती है!
Honda SP 125 New Model 2024 Rival
इस होंडा की मोटर साइकिल का मुकाबला करने के लिए भारतीय बाजार में टीवीएस राइडर 125 और बजाज पल्सर 125 मौजूद है !
यह भी पढ़ें- अपाचे की हेकड़ी तोड़ने के लिए केटीएम का नया ऑफर जाने ऑफर और KTM 250 Duke Price Delhi
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Honda SP 125 New Model 2024) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- होंडा सीबी 350 प्राइस इन इंडिया, दमदार फीचर्स के साथ | Honda CB350 Price In India 2024
FAQ-Honda SP 125 New Model 2024
होंडा एसपी 125 bs6 के लिए कौन सा इंजन ऑयल सबसे अच्छा है?
Honda SP 125 के लिए सबसे बढ़िया इंजन ऑयल से SAE 5W30 MA है।
होंडा एसपी 125 BS6 मॉडल का माइलेज कितना है?
यह बेहतरीन स्पोर्ट मोटर साइकिल एक जबरजस्त परफॉर्मेंस वाली बाइक होने वाली है यह 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज दे सकती है!
होंडा एसपी 125 बाइक 2023 मॉडल की कीमत कितनी है?
होंडा एसपी 125 बाइक 2023 वेरिएंट के लिए ₹79,800 से शुरू होती है, जो डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए ₹83,800 तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।
होंडा एसपी 125 बाइक 2024 मॉडल की कीमत कितनी है?
होंडा एसपी 125 के अपडेटेड वर्जन की कीमत की बात करे तो यह बाइक की एक्सपेक्ट कीमत 1.1 लाख से 1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम के बताई जा रही है वही इसकी लांचिंग की बात करे तो इसे शुरुआती साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है
होंडा एसपी 125 bs7 2023 के रंग क्या हैं?
होंडा एसपी 125 bs7 2023 के रंग की बात करे तो इसमें 7 कलर ऑप्शन दिए गए है जिसमे ब्लैक, matte Marvel blue metallic, decent blue metallic, heavy grey metallic, imperial red metallic, matte axis grey metallic, pearl siren blue जैसे कलर शामिल है और इस बाइक की फोटो आप होंडा के ऑफिशियल साइट से निकल कर देख सकते है की एक्चुअल में यह बाइक कलर वाइस दिखने में कैसी लगती है
होंडा एसपी 125 bs6 2023 की कीमत क्या है?
होंडा एसपी 125 की ऑन रोड और एक्स शोरूम की कीमत की बात करे 2023 के अनुसार तो यह बाइक 78,381 रुपए से एक्स शोरूम कीमत नई दिल्ली में शुरू होती है और ऑन रोड कीमत नई दिल्ली में इसकी 83,148 रुपए से शुरू होती है!