आ गया सबका बाप, 600 Km का रेंज दे रहा Kia EV3 Electric SUV

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kia EV3 Electric SUV Revealed: हाल ही में KIA ने अपने नए इलेट्रिक कार EV3 को टेस्ट किया है, जिसमे अबतक का सबसे ज्यादा रेंज देने वाली गाडी बन गई है। जी हां आपने सही सुना कार मनुफेक्चरिंग कंपनी KIA ने पिछले हफ्ते एक नया इलेक्ट्रिक वेरिएंट तैयार किया है।

इस कार की टेस्टिंग भी किया जा चूका है। आपको बतादे कि इस गाडी को एक बार फुल चार्ज करने पर ये 600 Km तक का रेंज देता है यानि आप इस गाडी को एक बार चार्ज करे और 600 Km तक बिना चार्ज किये चला सकते है।

कैसा है पॉवरट्रेन?

E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित KIA की ये इलेक्ट्रिक कार 2 दमदार बैटरी के साथ आता है। Kia EV3 Electric SUV में एक स्टैंडर्ड 58.3kWh और एक लॉन्ग रेंज 81.4kWh लगा हुआ है। आपको बतादे ये गाडी दोनों वेरिएंट के साथ एक फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 201bhp पॉवर और 283Nm तक का टॉर्क जेनरेट करता है।

क्या है इसकी कीमत ?

अगर बात करे इस गाडी के कीमत की तो KIA के इस इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत लगभग 35,000-50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये – 42 लाख रुपये) के आसपास होने की उम्मीद है। बताते चले की इस गाडी को अभी भारत में लांच से सम्बंधित कोई ऑफिसियल बयां नहीं आया है, ये गाड़ी केवल US के कुछ सहरो में ही लांच किया गया है।

कैसा है इसका डिज़ाइन ?

KIA के इस नई EV3 को काफी फ्यूचरिस्टिक तरीके से बनाया गया है। इस गाडी में आगे की तरफ का सिग्नेचर ‘टाइगर नोज’ है, जिसमें एक हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल LED लाइटिंग एलिमेंट, बंपर और दमदार हुड पर स्वूपिंग इफेक्ट के साथ स्पोर्टी क्लैडिंग लगा हुआ है। किया के इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्लोपिंग रूफ, वर्टिकल टेललैंप, खास रियर स्पॉइलर, डुअल-टोन बम्पर और आगे और पीछे के फेंडर पर ट्रेपोज़ॉइडल क्रीज भी लगा हुआ हैं।

यह भी पड़े :

Leave a Comment