KIA ने पेश किया अपना पहला इलेक्ट्रिक कार, कीमत फार्चूनर से भी सस्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KIA Electric Car: भारत में इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड दिन प्रति दिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, इन्ही बातो को नजर में रखते हुए कई कार मनुफेक्चरिंग कम्पनिया इलेक्ट्रिक कार के रेस में कूद पड़े है। इसी बिच खबर आ रही है कि अब कार मनुफेक्चरिंग कंपनी KIA भी अब इलेक्ट्रिक कार लांच करने की तयारी कर रहा है।

Kia Electric Car EV3

किआ ने हाल ही में एक प्रेश कॉन्फ्रेंस में ये बताया है कि उसने भी एलेट्रिक कार भारत में लांच करने की पूरी तयारी कर ली है और जल्द ही भारत के सडको पर किआ की इलेक्ट्रिक कार दौड़ते हुए दिखेगी। KIA के सीईओ सोंग हु सुंग ने ये भी बताया कि Kia Electric Car EV3 अब तक की सबसे यूनिक कार होगी क्युकि लगे टेक्नोलॉजी एकदम लेटेस्ट और एडवांस्ड होगी।

Kia EV3 की  इन गाड़ियों से सीधी टक्कर

आपको बतादे कि भारत में पहले से ही कई कार कंपनिया इलेक्ट्रिक कार बेच रही है जिससे KIA के लिए मार्किट में अपने लिए जगह बनाना बहुत मुश्किल होगा। अगर बात करे कि किआ को किन गाड़ियों से सीधी टक्कर है तो उस लिस्ट में BYD Atto3 आता है जो की एक विदेशी कमपनी है। ऐसा इस लिए है क्युकि BYD Atto3 के अंदर लगे सारे गैजेट्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस और एडवांस्ड है।

क्या हैं किआ ईवी 3 के फीचर्स

अगर बात करे इस गाड़ी के फीचर्स कि तो आपको बतादे कि ईवी 3 सबसे छोटी गाड़ी हो सकती है। लेकिन, ये कार कई पावरफुल फीचर्स के साथ मार्केट में कदम रख सकती है. इस कार को करीब 30-इंच की बड़ी डिस्पले मिल सकती है, जिसमें 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी मिल सकती है. इसके साथ ही इसी साइज का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी इस ईवी में लगा मिल सकता है।

कब होगा भारत में लांच ?

वैसे तो कंपनी के तरफ से कोई फिक्स डेट नहीं बताया गया है कि किआ की ये कार भारत में कब लांच होगी लेकिन एक नुमानिक तौर पर ये कहा जा सकता है कि कंपनी इस कार को साल 2025 यानि अगले साल लांच कर सकती है।

यह भी पड़े:

जहरीले फीचर के साथ Toyota लांच किया आपने सबसे अच्छा और सबसे सस्ता कार

गाँव में भौकाल बनाने आया Royal Hunter, Royal Enfield Classic 350 मिलेगा बड़े ऑफर के साथ सस्ते दामों में

अब लेकर उड़ेंगी पापा की परिया New TVS Jupiter, जाने कीमत

भारत के युवाओ की गर्मी शांत करने आया जहरीले फीचर्स में Yamaha MT-03, जाने कीमत

Leave a Comment