KTM 250 Duke Price Delhi: केटीएम एक धांसू लूक की वजह से जानी जाती है और हर राइडर की पसंद भी होती है जिसे देखो केटीएम से डायल मारता है क्यूं न मारे आखिर केटीएम है ही चमचमाती आकर्षित लुक वाली बाइक! इस मोटरसाइकिल में दमदार इंजन और धांसू फीचर्स मिलते है जिसकी वजह से राइडर इसे और ज्यादा पसंद करते है!
अगर आप भी सोच रहे है इस शानदार बाइक को खरीदने का, तो यह एक अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि आपके लिए एक बेहतर ईएमआई ऑफर लेकर आए है जिसे आप मात्र 7,953 के किस्त पर घर ले जा सकते है!
आज इस लेख में हम जानेंगे की KTM 250 Duke Price Delhi, Engine, Features, Mileage और EMI प्लान के बारे में, तो अंत तक बने रहे!
KTM 250 Duke Features
बात करे इस मोटर साइकिल के फीचर्स की तो इसमें पांच इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है केटीएम के इस बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिलते हैं। इसके अलावा आपको इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए इसके डिस्प्ले पर फोन अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल अलर्ट जैसे सुविधाएं पा सकते है!
Feature | Specification |
---|---|
ABS | Dual Channel |
Switchable ABS | Yes |
Quick Shifter | Yes |
Speedometer | Digital |
Odometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Tachometer | Analogue |
KTM 250 Duke Engine
केटीएम 250 ड्यूक की इंजन की बात करे तो इसमें आपको 248.7cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो की 9,250rpm पर 30PS की Max पावर और 7,250rpm पर 25nm का टॉर्क जनरेट करता है! इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है!
Specification | Value |
---|---|
Mileage (Overall) | 30.08 kmpl |
Displacement | 249.07 cc |
Engine Type | Single Cylinder, Liquid Cooled, FI Engine |
No. of Cylinders | 1 |
Max Power | 30 PS @ 9250 rpm |
Max Torque | 25 Nm @ 7250 rpm |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Fuel Capacity | 15 L |
Body Type | Sports Naked Bikes |
KTM 250 Duke Price Delhi
केटीएम 250 ड्यूक की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 2,40,000 रुपए है यह कीमत ऑन रोड दिल्ली की है इसमें कुल एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया था जो यह वाला है इस मोटर साइकिल का कुल वजन 162.8 किलोग्राम है और इस बाइक में 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है, भारतीय मार्केट में यह बाइक राइडर्स को शानदार परफॉर्मेस दे रही है!
KTM 250 Duke EMI Plan
केटीएम की इस बाइक को अगर आप खरीदना चाहते है और अगर आपके पास इतने पैसे नही है की आप इसे खरीद सके तो चिंता मत करिए आपके लिए एक ऑफर है जिससे आप इसे बाइक को ईएमआई के जरिए खरीद सके है, चलिए EMI प्लान के बारे में जानते है:
आपको मात्र 27,454 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी और इसपर आपको 3 साल के लिए 7,953 रुपए मंथली ईएमआई देना होगा इसपर आपको 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर लगेगी !ध्यान देने वाली बात यह है कि यह आपके शहर और राज्य में अलग अलग हो सकते है, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर या शोरूम में संपर्क करे!
KTM 250 Duke Mileage
केटीएम की यह बाइक बहुत शानदार माइलेज देती है इसमें आपको 30.8 किलोमीटर पर लीटर का धांसू माइलेज देखने को मिलता है और इसके इंजन के साथ 15 लीटर की टंकी दी गई है
KTM 250 Duke Suspension & Brake
इस बाइक के सस्पेंशन कार्य के लिए इसमें आगे की ओर WP APEX USD फोर्क्स सस्पेंशन और पीछे की ओर WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलता है, और इसके ब्रेकिंग कार्य के लिए इसमें डुएल चैनल ABS के साथ आगे की पहियों पर 320mm डिस्क और पीछे की पहियों पर 240mm डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है, के साथ जोड़ा गया है!
KTM 250 Duke Rival
इस बाइक को टक्कर देने के लिए भारतीय मार्केट में आपको 390 ड्यूक और 200 ड्यूक बाइक देखने को मिलती है!
यह भी पढ़ें- मात्र 4700 रुपए की मंथली EMI पर घर ले जाए और जाने क्या है खास इसमें Royal Enfield Hunter 350 Price Delhi
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (KTM 250 Duke Price Delhi) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- मात्र 2,619 रुपए मंथली EMI पर घर ले जाए, नई चमचमाती Honda Activa 6G Price Delhi जाने
FAQ-KTM 250 Duke Price Delhi
ड्यूक 250 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?
ड्यूक 250 टॉप मॉडल की कीमत 2,40,000 रुपए है यह कीमत ऑन रोड दिल्ली की है
केटीएम ड्यूक 250 माइलेज है?
इसमें आपको 30.8 किलोमीटर पर लीटर का धांसू माइलेज देखने को मिलता है
क्या ड्यूक 250 एक अच्छी बाइक है?
जी बिलकुल कीमत और फीचर्स को देखे तो इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिलते हैं।
केटीएम फुल फॉर्म क्या है?
KTM का पूरा नाम क्राफ्टफाहरज्यूज ट्रंकेनपोल्ज़ मैटीघोफेन है।
क्या ड्यूक 250 एक सुपर बाइक है?
केटीएम ड्यूक 250 एक स्ट्रीट मोटर साइकिल है जो केवल 1 वेरिएंट में और 2 कलर विकल्प के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध है जिसमे आपको 249.07सीसी का इंजन देखने को मिलता है
क्या ड्यूक 200 एक पावरफुल बाइक है?
इस बाइक को पावरफुल बनाने वाले कुछ फीचर्स दिए गए है जिसमे इसके 200cc एयर कोल्ड इंजन दिया गया है और इसमें आपको 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है ! हालांकि ग्राहक के पसंद पर निर्भर करता है की वह कौन सी बाइक खरीदे
क्या ड्यूक 250 में मोड हैं?
केटीएम ड्यूक 250 तीन राइडिंग मोड्स जैसे स्पोर्ट, स्ट्रीट, और रेन के साथ आता है ! इस बाइक में राइड बॉय वायर थ्रोटल जैसी इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं दी गई है और यह अलग अलग राइडिंग सिचुएशन के अनुरूप थ्रोटल रिसॉन्स और ट्रेक्शन कंट्रोल सेटिंग्स को समायोजित करता है!
ड्यूक 250 शॉर्ट राइडर्स के लिए अच्छा है?
वैसे तो सारी बाइक्स शॉर्ट राइडर्स के लिए बढ़िया है लेकिन इस केटीएम 250 ड्यूक को देखा जाए तो यह एक अच्छा विकल्प है बाकी यह राइडर्स के उपर डिपेंड करता है की वो इसे लेना है या नहीं!