Lal Salaam Trailer Out: रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम का शानदार ट्रेलर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lal Salaam Trailer Out: रजनीकांत की फिल्म हमेशा से हाइप पर रही है उनके नाम से ही फिल्म चलने लगती है सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के निर्देशन में बनी फिल्म “लाल सलाम” रिलीज डेट को।अब बस कुछ ही दिन बचे है यह फिल्म अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगी और इसका ट्रेयर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है !

इस फिल्म में विक्रांत और विष्णु भी लीड रोल में नजर आएंगे, रजनीकांत भी इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे! आपको बता दे की लाल सलाम के ट्रेलर के रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है !

वैसे तो रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इसलिए हाल ही में मेकर्स ने सोमवार को रात में लाल सलाम के मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज़ देते हुए फिल्म का ट्रेलर आउट कर दिया गया है!

Lal Salaam Trailer Out

फिल्म लाल सलाम का ट्रेलर 5 फरवरी को रिलीज किया गया है और फिल्म के ट्रेलर में विष्णु विशाल और विक्रांत का अलग ही दमदार अंदाज देखने को मिलता है फिल्म के ट्रेलर में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भी झलक देखने को मिलती है, फिल्म की बात करे तो फिल्म क्रिकेट ड्रामा के साथ धर्म, जाति, राजनीति जैसे सब्जेक्ट के आस पास घूमती नजर आई है फिल्म के ट्रेलर में रजनीकांत की एंट्री से फैंस बहुत खुश हो गए है, रजनीकांत की यह फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है!

Lal Salam Release Date

Lal Salam Release Date
Lal Salam Release Date

ऐश्वर्या रजनीकांत जो सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी है उनके निर्देशन में बनी फिल्म “लाल सलाम” (Lal Salam Release Date) 9 फरवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है! ऐश्वर्या रजनीकांत की यह तीसरी निर्देशित फिल्म है! फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है!

क्या है लाल सलाम की कहानी

अगर बात करे लाल सलाम की कहानी की तो यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है जिसे लाइका प्रोडक्शंस के सुबस्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित किया गया है बात करे इस फिल्म की संगीत की तो इसे एआर रहमान द्वारा तैयार किया गया है !

यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में तहलका मचाएंगी!

यह भी पढ़ें- Guntur Karam Release Date Ott: महेश बाबू की “गुंटूर कारम” दे रही है दस्तक जाने ओटीटी रिलीज डेट

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!

यह भी पढ़ें- Captain Miller OTT Release Date: थिएटर के बाद दे रही है दस्तक, धनुष की “कैप्टन मिलर”

FAQ: Lal Salam Release Date

लाल सलाम किसकी फिल्म है ?

इस फिल्म के डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत है जो की रजनीकांत की बेटी है और काफी समय बाद उन्होंने लाल सलाम के डायरेक्शन से वापसी की! रजनीकांत इस फिल्म में लीड रोल में नही है लेकिन छोटी सी स्क्रीन प्रेजेंट से भी इस मूवी में जान डाल दिया, रजनीकांत इस फिल्म में मोइदिन भाई के रोल में नजर आ रहे है और इस मूवी में थलाइवा का जादू देखने को मिल रहा है यह फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया के साथ रिलीज हुई है

लाल सलाम का बजट कितना है?

“लाल सलाम” एक सामाजिक नाटक है जो ₹50-60 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक संदेश देने वाली कहानी है। ऐश्वर्या रजनीकांत ने आठ सालों के बाद इस फिल्म में वापसी की है।

लाल सलाम की कहानी क्या है ?

लाल सलाम की कहानी की तो यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है जिसे लाइका प्रोडक्शंस के सुबस्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित किया गया है बात करे इस फिल्म की संगीत की तो इसे एआर रहमान द्वारा तैयार किया गया है !

Leave a Comment