Maidaan Box Office Collection Day 3: फिल्म मैदान घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ दुनिया भर में भी रिलीज हो गई है और इस फिल्म के रिलीज के बाद फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म लोगो को खूब पसंद आ रही है!
फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की गई थी और आज फिल्म के रिलीज का तीसरा दिन है और फिल्म के कलेक्शन का दो दिनों का डाटा सामने आ गया है और तीसरे दिन यानी आज फिल्म कितनी की कमाई कर सकती है इसके बारे में आज हम चर्चा करेंगे !
Maidaan Box Office Collection Day 3
अजय देवगन की फिल्म मैदान को अच्छा रिव्यू मिला और फिल्म को 10 में से 9 की रेटिंग IMDB के अनुसार मिला ! अजय देवगन की परफार्मेंस की जमकर तारीफ की जा रही है ऐसे में फिल्म का 2 दिनों का आंकड़ा सामने आ गया है सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 10 अप्रैल को 2.6 करोड़ का कलेक्शन किया वही भारत में रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपए कमाए और दूसरे दिन फिल्म ने 3 करोड़ रुपए कमाए है
यह भी पढ़ें- Crew Box Office Collection Day 6: छठवें दिन का कलेक्शन, करोड़ों की कमाई
Maidaan Box Office Collection Day 3 Table
Day | Collection (in crores) | IMDb Rating |
---|---|---|
First Day (India) | 4.50 | 9/10 |
Second Day (India) | 3 | 9/10 |
April 10th | 2.6 | 9/10 |
Total | 15.6 | 9/10 |
फिल्म ने दुनिया भर में पहले दिन 10.70 करोड़ की कमाई कर ली है और दूसरे दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 करोड़ से ज्यादा का है हालांकि दूसरे दिन के आंकड़े की मेकर्स द्वारा पुष्टि नहीं की गई है !
फिल्म का आज तीसरा दिन है और फिल्म ने आज 5.5 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है, इसी के साथ फिल्म ने टोटल 15.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है ! सच्ची कहानी पर बेस्ड फिल्म मैदान का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है !
फिल्म में प्रियमणि, गजराज राव और प्रसिद्ध बंगाली एक्टर रूद्रनील घोष भी है और फिल्म को जी स्टूडियो, अरूणव जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर, आकाश चावला ने प्रोड्यूस किया है और इस फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान, गाने मनोज मुंतशिर शुक्ला, और डायलॉग साइविन क्वाड्रास और रितेश शाह ने लिखे है !
मैदान से पहले फिल्म शैतान में अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई थी और उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और क्या फिल्म मैदान भी शैतान की तरह ताबड़तोड़ कमाई कर पाएगी ! वैसे फिल्म की शुरुआत धीरे हुई है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिल्म को अपना बजट निकालना मुस्किल हो जाएगा !
यह भी पढ़ें- Maidaan Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की मूवी के आगे मैदान को धीमी रफ़्तार
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी Maidaan Box Office Collection Day 3 अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 2: रॉकेट की स्पीड से पहले दिन का करोड़ों का व्यापार