Maruti Brezza New Model: मारुति सुज़ुकी ने भारतीय मार्केट में अपने Brezza वेरिएंट को सीएनजी मेलॉच कर दिया है जिसका ग्राहकों को बेसब्री से इंतज़ार था और आपको बता दूं कि मारुति के पास सीएनजी वेरिएंट में एक बेहतरीन, कार के तौर पर यह गाड़ी लाइनअप हो सकती है !
यह भी पढ़ें- Realme Narzo 20 Pro: OnePlus का बंटाधार करेगा Realme का यह धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स मस्त कीमत बस इतनी!
बता दे की मार्केट में लॉन्च होते ही इस गाड़ी की डिमांड बढ़ गई है और यह खासतौर पर छोटी फ़ैमिली के लिए एक परफेक्ट गाड़ी हो सकती है यदि आप भी इसे खरीदने का सोच रहे है तो यह एक अच्छा मौका है तो आइए जानते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में !
Maruti Brezza New Model फीचर्स
इस सीएनजी कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेगा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स के साथ इसे तैयार किया गया है, और इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, मेटालिक अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, इंजन को स्टॉर्ट चालू करने के लिए उसे बटन की सुविधा दी गई है!
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक मार्केट में तहलका मचाने आया SVITCH CSR 762, Revolt को देगी टक्कर सिंगल चार्ज में 160 का रेंज
Maruti Brezza New Model इंजन
बात करे इसके इंजन कि तो यह गाड़ी 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर नॉर्मल एस्पिरेटेड इंजन द्वारा रेडी किया गया है जो 98bhp और 136nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है बता दे कि जब आप इसे सीएनजी के द्वारा चलाएंगे तब इसकी पॉवर थोड़ी घट कर 85bhp और 121nm हो जायगी ! इसे सीएनजी ब्रेज्जा को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है !
Maruti Brezza New Model कीमत
बात करे इसके कीमत की तो सीएनजी Brezza को चार वारिएंट में मार्केट में पेश किया गया है और सभी वरियंट की कीमत अलग अलग है जिसमें जेडएक्सआई एस-सीएनजी, वीएक्सआई एस-सीएनजी, जेडएक्सआई एस-सीएनजी डुअल शामिल किए गए हैं ! इसकी कीमत 8.34 लाख रुपए से शुरू होकर 14.14 लाख तक जाती है !
यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS400 हुई लांच जबरदस्त फीचर्स के साथ, कीमत इतनी की मन करे आज ही ले आऊ घर
अगर Maruti Brezza New Model के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!
यह भी पढ़ें- Yamaha FZS-FI V3: मार्केट में कांटे की टक्कर देने वाली यामाहा की धाकड़ बाइक, पेश है अजब गजब फीचर्स के साथ