50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला मोटो का यह फोन मचा रहा है तबाही जाने फीचर्स और Motorola Edge 40 Neo in India 8 128 के बारे में!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola Edge 40 Neo in India 8 128: मोटोरोला का फोन हमेशा से बूमिंग पर रहे है क्यूंकि मोटो टाइम टू टाइम अपने कस्टमर के लिए न्यू फोन लॉन्च करती है और मोटोरोला का फोन भारत में काफी ज्यादा तबाही मचाए हुई है क्युकी इसके फोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होते है और ऐसे ही एक फोन के बारे में हम बात कर रहे है जिसका नाम Motorolla Edge 40 Neo हैं

इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी का पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है और ऐसे ही फीचर्स के बारे में हम आगे जानेंगे!

आज हम आपको Motorola Edge 40 Neo in India 8 128 के बारे में बताएंगे जिससे आपको पता चलेगा की इस फोन में कौन कौन से फीचर्स दिए गए है आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे, Motorola Edge 40 Neo, Specification, RAM & Storage, और Camera इत्यादि के बारे में!

Motorola Edge 40 Neo Specification

Motorola Edge 40 Neo in India 8 128
Motorola Edge 40 Neo in India 8 128

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह फोन Android v13 के साथ 7.9mm के थिकनेस में आता है, इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 का चिपसेट दिया गया है जिसमे 2.5 GHz, Octa Core प्रोसेसर दिया गया है, यह फोन 3 कलर्स ऑप्शन में आता है जिसमे ब्लैक ब्यूटी, कनील बे और सूथिंग सी जैसे कलर शामिल है ! मोटो का यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे फीचर्स से भरपूर है जो इस प्रकार है :

AspectSpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Thickness7.9 mm (Slim)
Weight170 g (Light)
Fingerprint SensorIn Display
Display
TypepOLED
Size6.55 inches
Resolution1080 x 2400 pixels
PPI402
HDRHDR10+, 1300 nits (peak), Curved Display
Refresh Rate144 Hz
DesignPunch Hole
Camera
Rear Cameras50 MP + 13 MP Dual
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 7030
ProcessorOcta Core, 2.5 GHz
RAM8 GB
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
Wi-FiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Battery Capacity5000 mAh
Fast Charging68W
Motorola Edge 40 Neo in India 8 128 Highlight

Motorola Edge 40 Neo Display

Motorola Edge 40 Neo in India 8 128
Motorola Edge 40 Neo Display

बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.55 इंच की बढ़ी pOLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ, इसमें 402ppi पिक्सल डेंसिटी दिया गया है! 1300Nits पिक ब्राइटनेस के साथ, पंच होल डिस्प्ले वाला यह फोन 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है !

Motorola Edge 40 Neo Camera

बात करे इसके कैमरे कि तो इसमें 50M+13MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 4k @30fps UHD विडियो रिकॉर्डिंग दिया गया है बात करे इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है जो एक सेल्फी कैमरे के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता हैं

Motorola Edge 40 Neo RAM & Storage

बात करे इसके रैम और स्टोरेज की तो इसमें डाटा सेव करने और फोन को फास्ट चलाने के लिए इसमें 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज दिया गया है इसके अलावा इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट सपोर्टेड नहीं है!

Motorola Edge 40 Neo Bettery & Charger

बात करे इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमे 68W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है, के साथ यह फोन USB C v2.0 के साथ आता है!

Motorola Edge 40 Neo in India 8 128

बात करे इसके कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपए है और 12GB वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है! अगर आपको यह फोन अच्छा लगे तो फ्लिपकार्ट की मदद से आप इसे अपना बना सकते है!

Motorola Edge 40 Neo in India 8 128

बैंक ऑफर के साथ इस फोन पर 1000 रुपए तक का ओर डिस्काउंट मिल सकता है ! आप इस फोन को EMI प्लान के जरिए भी खरीद सकते है यदि आपके पास कम पैसे है !

यह भी पढ़ें- वीवो का 50MP वाला ये फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च जाने इसके फीचर्स और Vivo Y200e 5G Launch Date In India के बारे में

अगर Motorola Edge 40 Neo in India 8 128 के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!

यह भी पढ़ें- पोको M6 प्रो 5G कि कीमत रिव्यू | Poco M6 Pro 5G Ki Kimat Review

FAQ

क्या मोटोरोला एज 40 खरीदने लायक है?

अगर परफॉर्मेस की बात करे तो यह फोन एक अच्छा विकल्प है क्युकी इसके हमे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है जैसे 5000mAh की बैटरी, 50MP वाला कैमरा इत्यादि!

क्या मोटो एज 40 पर फिंगरप्रिंट उपलब्ध है?

हां मोटोरोला एज 40 नियो में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है

क्या मोटो एज 40 भारत आ रहा है?

जी बिलकुल यह फोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपए है

मोटोरोला एज 40 नियो 5g है?

मोटो का यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे फीचर्स से भरपूर है जो इस प्रकार है

क्या मोटो एज 40 नियो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है?

इसमें 5000mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमे 68W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है, के साथ यह फोन USB C v2.0 के साथ आता है, शानदार स्क्रीन, प्रीमियम डिज़ाइन, 4K रिकॉर्डिंग, IP68, वायरलेस चार्जिंग और बहुत कुछ जैसी सुविधाओं के साथ, मोटोरोला एज 40 मिल सकता है

मोटोरोला एज 40 नियो बैटरी कितने समय तक चलती है?

मोटोरोला एज 40 नियो में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है और इस फोन की बैटरी की बात करे की यह कितने समय तक चल सकता है तो आपको बता दे की इसकी बैटरी एक दिन तक बड़े आराम से चल सकता है और इस फोन को चार्ज होने में लगभग 40 से 45 मिनट लग जाता है !

क्या मोटोरोला एज 40 नियो में गोरिल्ला ग्लास है?

इसमें 6.55 इंच की बढ़ी pOLED स्क्रीन, 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ, इसमें 402ppi पिक्सल डेंसिटी, 1300Nits पिक ब्राइटनेस के साथ, पंच होल डिस्प्ले वाला यह फोन 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, सुरक्षा के लिए डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास है

Leave a Comment