New TVS Sport 110 के दमदार फीचर्स देखर आप भी हो जायेंगे हैरान, कम कीमत में KTM के फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New TVS Sport 110 features : भारत में चलने वाला 110 cc गाड़ियों में सबसे अधिक बिकने वाला TVS Sport का नया वेरिएंट भारत में लांच किया गया है। आपको बतादे कि टीवीएस की ये बाइक मिडिल क्लास लोगो के बिच काफी विख्यात है। वो लोग जो रोजमर्रा के कामों के लिए एक विश्वसनीय और बजट बाइक की तलाश में रहते है उसके लिए ये बाइक किसी चमतकर से कम नहीं है। आइये जानते है ऐसा क्यों है।

New TVS Sport 110 का इंजन

इस बाइक की सबसे खास बात इसका इंजन है। यु समझ लीजिये कि ये बाइक किफायती के मामले में सबसे ऊपर है। अगर बात करे इसके इंजन की तो इस बाइक में 109.7cc का BS6 इंजन लगा हुआ है, जो 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन की सबसे खास बात ये है कि ये इंजन ड्यूरा-लाइफ तकनीक के साथ आता है, जो कम घर्षण और सुचारू संचालन सुनिश्चित करता है, जिसके वजह से इंधन की भारी बचत होती है।

New TVS Sport 110 का इंजन

कितना माइलेज देता है ये बाइक ?

अगर बात करे इस बाइक के पुराने वेरिएंट की तो उस बाइक का माइलेज 60 km का था जबकि New TVS Sport 110 का माइलेज  65 से 75 kmpl के आसपास में है। ऐसा इसलिए है क्युकी इस बाइक में काफी साडी चीजों को सुधारा गया है और इंधन के खपत को काम करने के लिए इसमें लेटस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

New TVS Sport 110 की कीमत

टीवीएस की ये बाइक किफ़ायत के लिए ही जनि जाती है। इस बाइक की ऑन-रोड कीमत ₹ 60,000 से ₹ 65,000 के बीच है .

यह भी पड़े :

पावरफुल इंजन के साथ Creta की अवकात दिखने आया Nissan X-Trail की SUV कार

बेस्ट फीचर्स के साथ TATA को बर्बाद करने Maruti ने लांच किया Maruti Brezza कार 

Bajaj Pulsar Bike 125 केवल मिल रहा Rs2,737 दमदार फीचर्स के साथ

Leave a Comment