Poco X6 Neo Specifications: पोको के समार्टफोन वर्तमान समय में लोगो को काफी पसंद आ रहे है और ताज़ा ताज़ा जानकारी के माध्यम से पता चला है की पोको बहुत जल्द एक और फोन भारतीय मार्केट में उतरने जा रहा है जिसका नाम Poco X6 N है, जिसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है !
पोको का यह स्मार्टफोन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई थी और कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के माध्यम से यह जानकारी दी है की यह फोन भारत में 13 मार्च 2024 को लॉन्च होगी !
आज हम आपको Poco X6 Neo Specifications के बारे में बताएंगे जिससे आपको पता चलेगा की इस फोन में कौन कौन से फीचर्स दिए गए है आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे, Poco X6 Neo Specifications, Price In India, RAM & Storage, और Camera इत्यादि के बारे में !
Poco X6 Neo Specifications
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद्ध वेबसाइटों के अनुसार इस फोन में यह सारे स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकता है ! यह फोन Android v14 के साथ, इस फोन में Mediatek Dimensity 6100 Plus का चिपसेट दिया गया है जिसमे 2.2GHz, Octa Core प्रोसेसर, Poco का यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ, कई सारे फीचर्स से भरपूर है जो इस प्रकार है:
Feature | Description |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Design | Slim, Thickness: 7.7mm, Light: 175g |
Security | Side Fingerprint Sensor |
Display | 6.67-inch LCD Screen |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Pixel Density | 395 ppi |
Brightness | 1000 nits, 1920Hz PWM Dimming |
Protection | Corning Gorilla Glass |
Refresh Rate | 120 Hz |
Camera | 108 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD |
Front Camera | 16 MP |
Processor | MediaTek Dimensity 6100 Plus, 2.2 GHz Octa Core |
RAM | 12 GB + 8 GB Virtual RAM |
Internal Memory | 256 GB |
Memory Card | Not Supported |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster |
Battery | 5000 mAh |
Fast Charging | 33W |
Poco X6 Neo Display
बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.67 इंच की बढ़ी LCD स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080 x 2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ, इसमें 395ppi पिक्सल डेंसिटी दिया गया है! 1000Nits पिक ब्राइटनेस के साथ, पंच होल डिस्प्ले वाला यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है !
Poco X6 Neo Camera
बात करे इसके कैमरे कि तो इसमें 108 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा With OIS सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 1080p @30fps UHD विडियो रिकॉर्डिंग दिया गया है बात करे इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है जो एक सेल्फी कैमरे के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता हैं
Poco X6 Neo RAM & Storage
बात करे इसके रैम और स्टोरेज की तो इसमें डाटा सेव करने और फोन को फास्ट चलाने के लिए इसमें 12GB + 8GB Virtual रैम और 256 GB स्टोरेज दिया गया है इसके अलावा इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट सपोर्टेड है!
Poco X6 Neo Bettery & Charger
बात करे इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगा जिसमे 33W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है, के साथ यह फोन USB C v2.0 के साथ आता है!
Poco X6 Neo Price In India
पोको के इस फोन के कीमत की बात करे तो यह फोन कंपनी बजट सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है बता दे की Poco X6 Neo की कीमत एक्सपेक्ट कीमत 15,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए हो सकती है !
यह भी पढ़ें-Motorola Edge 50 Pro Price In India: जाने फुल स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट
अगर Poco X6 Neo Specifications के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!
यह भी पढ़ें- Poco M6 5g पर बंपर सेल, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा बस इतनी सी कीमत में | Poco M6 5g Price In India