एक कार बिकने पर कितनी होती है शोरूम्स की कमाई, आपके जेब से कितने रूपये जाते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप जब भी किसी शोरूम को देखते होंगे या जब भी आपने गाड़ी खरीदी होगी तो ये बात आपके दिमाग में एक न एक बार जरूर आया हॉगा की जिस शोरूम से आप गाडी खरीद रहे है उसे एक गाडी बेचने पर कितने का मुनाफा होता होगा। इसी बात का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा।

शोरूम्स का मार्जिन अलग अलग गाड़ियों का अलग अलग होता है। शोरूम्स की कमाए इस बात पर निर्भर करता है की वो कौन सी गाड़ी कितने रूपये में बेचीं है।

Car Actual Price: जैसा की आप भी जानते होंगे की जब भी हम मार्किट से कोई सामान ख़रीदने जाते हैं तो उससे दुकानदार का भी कुछ मुनाफा होता है ठीक उसी प्रकार ये शोरूम्स भी हर गाड़ियों के पीछे कुछ न कुछ मुनाफा कमाते हैं।

कार डीलर्स को कितना होता है मुनाफा ?

कार डीलर एक गाडी के बिकने पर एक अच्छा मुनाफा कमा लेते है, हलाकि ये मुनाफा कई सरे चीजों पर निर्भर करता है जिसमे से एक उनका लोकेशन भी है यानि शोरूम कहा और किस सहर में बना हुआ है। अगर सहर छोटा है और बिक्री कम होती है तो मुनाफा कम होता है और अगर शोरूम किसी अच्छे जगह है और गाड़ियों की बिक्री अच्छी खासी हो जाती है तो मुनाफ़ा भी बाद जाता है।

हलाकि कोई भी शोरूम किसी एक गाड़ी के बिकने पर 2.9 फीसदी से लेकर 7.49 फीसदी तक का मुनफा कमा सकता है।

एक 10 लाख के गाड़ी के बिकने पर कितनी होती है कमाई ?

अगर बात करे कोई शोरूम एक 10 लाख की गाड़ी बेचता है तो उसे कितनी कमाई हो जाएगी तो आपको बतादे कि एक 10 ललख के कीमत वाली गाड़ी को बेचैने पर एक शोरूम लग भग 5 फीसदी का मुनाफा कमाता है यानि उस शौरूम को 50 हजार का मुनाफा होगा। ऐसे ही ये शोरूम्स हर गाड़ियों के बिकने पर कुछ प्रतिशत का मुनाफा कमाते हैं।

यह भी पड़े :

Thar को टक्कर देने आया Mahindra Bolero, जबरदस्त लग्जरी फीचर के साथ

पावरफुल इंजन के साथ Creta की अवकात दिखने आया Nissan X-Trail की SUV कार

30 km का माइलेज और सेफ्टी के मामले में सबसे बेस्ट, कीमत भी सस्ती, TATA की ये कार है All in one

Leave a Comment