बजाज की यह माइलेज बाइक बिक रही है धराधर, देखे जानकारी और Pulsar 125 Price in Delhi on Road 2024 के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pulsar 125 Price in Delhi on Road: बजाज की यह बाइक फाड़ू माइलेज के साथ झक्कास फीचर्स में आता है ! इस बाइक में स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है और यह बजाज पल्सर 125 सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है जिसमे आपको माइलेज दमदार मिलता है

और सबसे बड़ी बात अगर आपके पास कम पैसे है लेकिन आप इसे खरीदने का सोच रहे है तो चिंता मत करो दोस्त आपको इस लेख में EMI प्लान के बारे में भी बताएंगे तो चलिए शुरू करते है और इसके बारे में आपको जानकारी देते है!

आज हम बात करेंगे इसी से रिलेटेड कॉमन सवालों के बारे में जो अक्सर एक इंसान के मन में होता है जब वह कोई वाहन खरीदने जाता है तो, आज के आर्टिकल में Pulsar 125 Price in Delhi on Road, On road price, Features & Engine, Mileage इत्यादि के बारे में जानेंगे !

Bajaj Pulsar 125 Features

Pulsar 125 Price in Delhi on Road
Pulsar 125 Price in Delhi on Road

बात करें इसके फीचर्स की तो बजाज पल्सर 125 में आपको एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल देखने को मिलता है जिसमे आपको एक ओडोमीटर, दो ट्रिपमीटर, स्टैंडर्ड अलार्म, खाली संकेतक से दूरी, टाइम देखने के लिए घड़ी, खतरा चेतावनी सूचक, ईंधन गेज, और एक स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिलता है!

FeatureSpecification
Braking TypeCombi Brake System
LED Tail LightYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
Fuel GaugeYes
TachometerAnalogue (Two-column)
Pulsar 125 Price in Delhi on Road Highlights

Bajaj Pulsar 125 Engine

बजाज पल्सर 125 में 124.4cc सिंगल सिलेंडर, एयर कोल्ड इंजन मिलता है जो की 8500rpm पर 11.64bhp की पावर और 6000rpm पर 10.8nm का टॉर्क जनरेट करता है इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें पांच स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा गया है!

SpecificationValue
Mileage (City)51.46 kmpl
Displacement124.4 cc
Engine Type4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS-i Engine
No. of Cylinders1
Max Power11.8 PS @ 8500 rpm
Max Torque10.8 Nm @ 6500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity11.5 L
Body TypeCommuter Bikes

Bajaj Pulsar 125 Mileage

बजाज पल्सर 125 की माइलेज की बात करे तो यह मोटरसाइकिल 50 किलोमीटर प्रति लीटर का फाड़ू माइलेज देती है और यह बजाज सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है जो शानदार स्पोर्टी लुक में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है ! इस पल्सर 125 बाइक का वजन 140 किलोग्राम है 

Pulsar 125 Price in Delhi on Road

Pulsar 125 Price in Delhi on Road
Pulsar 125 Price in Delhi on Road

बजाज पल्सर 125 की कीमत की बात करे तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 97,670 रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,07,649 रुपए है और यह बाइक ऑन रोड दिल्ली है इस मोटरसाइकिल में चार वेरिएंट आते है और इसमें आपको आठ तरह के कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जो मार्केट में उपलब्ध है इस बाइक में आपको 11.5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है!

Bajaj Pulsar 125 EMI Plan

अब बताते है आपको Pulsar 125 Price in Delhi on Road EMI प्लान के बारे में जिससे आपके पास यदि कम पैसे है तो भी आप इसे खरीदकर अपने घर ले जा सकते है बजाज पल्सर 125 को खरीदने के लिए आपको 25,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी, और 3,566 रुपए की EMI हर महीने आपको 3 साल के लिए देना होगा ! इसमें आपको 12% का ब्याज पड़ेगा!

नोट करने वाली बात यह है की यह ईएमआई प्लान आपके शहर में अलग हो सकते है इससे संबंधित जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते है !

Bajaj Pulsar 125 Suspension & Brake

बजाज की इस बाइक के सस्पेंशन कार्य के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्वीन गैस चार्ज शॉक दिया गया है और इसके ब्रेकिंग कार्य के लिए इसमें आगे की ओर 240mm डिस्क ब्रेक और 130mm ड्रम ब्रेक के द्वारा कंट्रोल किया गया है !

Bajaj Pulsar 125 Rival

इस बाइक का मुकाबला करने के लिए भारतीय मार्केट में होंडा एसपी 125 और टीवीएस राइडर 125 जैसे बाइक उपलब्ध है!

यह भी पढ़ें- होंडा की इस बाइक ने किया सबको हैरान कीमत जानकर हो जाओगे दीवाने जाने Honda NX500 Price On Road के बारे में

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Pulsar 125 Price in Delhi on Road) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!

यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ऑन रोड कीमत दिल्ली में | Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi

FAQ

क्या पल्सर 125 एक सेल्फ स्टार्ट है?

 जी बिलकुल, सेल्फ स्टार्ट की सुविधा है ।

पल्सर 125 भारी है?

इस पल्सर 125 बाइक का वजन 140 किलोग्राम है 

क्या पल्सर एक पारिवारिक बाइक है?

बजाज की इस बाइक की बात करे तो यह बाइक एक पारिवारिक बाइक में से एक है

पल्सर 125 माइलेज प्रति लीटर है?

यह मोटरसाइकिल 50 किलोमीटर प्रति लीटर का फाड़ू माइलेज देती है और यह बजाज सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है जो शानदार स्पोर्टी लुक में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है !

बजाज पल्सर 125 की कीमत क्या है ?

इस बाइक की शुरुआती कीमत 97,670 रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,07,649 रुपए है और यह बाइक ऑन रोड दिल्ली है इस मोटरसाइकिल में चार वेरिएंट आते है

बजाज पल्सर 125 के लिए डाउनपेमेंट कितना देना होगा ?

बजाज पल्सर 125 को खरीदने के लिए आपको 25,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी, और 3,566 रुपए की EMI हर महीने आपको 3 साल के लिए देना होगा ! इसमें आपको 12% का ब्याज पड़ेगा!

क्या मैं पल्सर 150 की लगातार सवारी कर सकता हूं?

जी बिलकुल, आप पल्सर 150 सीसी मोटर साइकिल को लेकर एक लंबी यात्रा पर जा सकते है परंतु इंजन पर ज्यादा दबाव डाले बिना टाइम टू टाइम ब्रेक का इस्तेमाल करते रहे इससे इंजन पर ज्यादा दवाब नही पड़ेगा और ट्रैफिक नियमों का पूरा पालन करते हुए इस 150 सीसी के बाइक को 350 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय नहीं करना चाहिए!

पल्सर 125 टॉप मॉडल 2023 की कीमत क्या है?

80,416 रुपये से शुरू बजाज पल्सर 125 की कीमत 2023 में होती है ! यह एक शानदार माइलेज देने वाली बाइक में से एक है!

Leave a Comment