Rajinikanth vs Ravi Teja Movie: साउथ की फिल्में तगड़े एक्शन के लिए जानी जाती है और आज के समय में हर कोई साउथ की नई फिल्में देखने को उतावले रहते है और इस साल 2024 के फरवरी माह में साउथ के दो सुपरस्टार की फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमे भरपूर एक्शन होगा !
साल 2023 में बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापा, वहीं साल 2024 का पहला महीना खत्म हो गया है और इस महीने भी कई फिल्में रिलीज हुई है जिसमे दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया अगर बात करे जहां फाइटर और हनुमान जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया वहीं Guntur Kaaram जैसी फिल्मों ने घुटने टेक दिए!
अब फरवरी का माह फैंस के लिए खास रहने वाला है क्यूंकि साउथ के दो सुपरस्टार की फिल्में बड़े परदे के लिए रेडी है जो दर्शको का डबल मनोरंजन करेंगी!
2024 की शानदार शुरुआत
2024 में फाइटर और हनुमान जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेस करते हुए बॉक्स ऑफिस पर तपड़तोड कमाई की। Guntur Kaaram जो महेश बाबू की फिल्म है उसने भी काफी अच्छी कमाई की वही फाइटर के आते ही मूवी नहीं चल पाई!
Rajinikanth vs Ravi Teja Movie
रजनीकांत और रवि तेजा की फिल्में
साल 2024 का फरवरी माह साउथ के दो सुपरस्टार रवि और रजनीकांत के लिए बहुत ख़ास रहने वाला है क्युकी इस महीने इन दोनो की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है, रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ आने वाली है
वहीं साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म ‘ईगल’ 9 फरवरी को रिलीज होगी ! दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली है जिससे ये देखने में मज़ा आएगा की किसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है और किसकी फिल्म मोटा पैसा कमाती है !
ईगल की कहानी क्या है ?
फिल्म “ईगल” की कहानी सहदेव नामक एक सामान्य आदमी के चारों ओर घूमती है, जो तलाकोना के जंगलों में एक अनोखे कपास का उत्पादन करता है। उसका उत्पाद यूरोप में बहुत प्रसिद्ध होता है, जिससे उसकी मिल की मांग बढ़ जाती है। एक दिन, नलिनी यानी अनुपमा परमेश्वरण एक लेख लिखती है, जिसमें सहदेव के बारे में बताया जाता है, जिससे उसकी मुसीबतें बढ़ जाती हैं। सहदेव के पीछे नक्सलवादी और आतंकवादी पड़ जाते हैं और अब वह उनसे बचने के लिए प्रयासरत है। फिल्म में यह दिखाया जाता है कि सहदेव की पीछे क्यों पड़े हैं और वे उससे क्या चाहते हैं, साथ ही सहदेव की पिछली जिंदगी का सच क्या था।
यह भी पढ़ें- OTT Release This Week: जाने इस वीक की अपकमिंग मूवी एंड सीरीज
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- Fighter Day 4 Box Office Collection: फाइटर ने दिखाया अपना जलवा और पर किया 100 करोड़ का आंकड़ा
FAQ: Rajinikanth vs Ravi Teja Movie
लाल सलाम का बजट कितना है?
इस फिल्म के डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत है जो की रजनीकांत की बेटी है और काफी समय बाद उन्होंने लाल सलाम के डायरेक्शन से वापसी की! रजनीकांत इस फिल्म में लीड रोल में नही है लेकिन छोटी सी स्क्रीन प्रेजेंट से भी इस मूवी में जान डाल दिया, रजनीकांत इस फिल्म में मोइदिन भाई के रोल में नजर आ रहे है और इस मूवी में थलाइवा का जादू देखने को मिल रहा है यह फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया के साथ रिलीज हुई है
“ईगल” रिलीज़ की तारीख
“ईगल” ने 13 जनवरी, 2024 को अपने नाटकीय आरंभ के लिए तैयारी की है, जो दर्शकों को एक व्यापक सिनेमाई अनुभव की गारंटी देता है।
ईगल फिल्म का बजट कितना है ?
आपको कि फ़िल्म का बजट जहाँ 80 करोड़ रूपये है उस हिसाब से देखा जाए तो ये फ़िल्म आने वाले समय में मुश्किल ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाएगी
लाल सलाम की कहानी क्या है ?
लाल सलाम की कहानी की तो यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है जिसे लाइका प्रोडक्शंस के सुबस्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित किया गया है बात करे इस फिल्म की संगीत की तो इसे एआर रहमान द्वारा तैयार किया गया है !