बजट फोन का बादशाह Realme C67 ने दे दिया दस्तक, कीमत बस इतनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme C67: अगर आप भी कई दिनों से इंतेजार कर रहे है बजट फोन की तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए होने वाला है क्युकी आज टेक्नोलॉजी से भरी दुनिया में एक सस्ता और अच्छा फोन किस्से नहीं चाहिए और वैसे भी आज फोन की जरूरत हर किसी को है, चाहे वो कोई भी हो तो चलिए शुरू करते है!

आज हम आपको Realme C67 के बारे में बताएंगे जिससे आपको पता चलेगा की इस फोन में कौन कौन से फीचर्स दिए गए है !

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है जिसमे हम आपको Realme C67 Price, Features, Specification, RAM&STORAGE के बारे में आगे बात करेंगे।

Realme C67
Realme C67

आप सभी इस फोन का बेसबरी से इंतजार कर रहे होंगे की कब एक बजट फोन लॉन्च हो और उसे खरीद सके! लेकिन आपको पता नहीं होगा की यह फोन भारतीय बाजार में आ गया है जोकि 15000 से कम दाम का फोन है तो आज एक इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है इन्ही सभी के बारे में डिटेल्स में ।

Realme C67 Specification

अगर बात करे इस फोन के स्पेसिफिकेशन कि तो, यह फोन Android v13 में 7.89mm के थिकनेस के साथ आता है इसके वेट कि बात करे तो इसका वेट 190g हैं और इसमें 5000mAh के बैटरी वाला यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है बायर के लिए !

Realme C67
Realme C67 Specification

इसमें 2.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर के साथ इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए है जो इस प्रकार है :

GeneralSpecifications
Android Versionv13
Thickness7.89 mm
Weight190 g
Fingerprint SensorSide-mounted
Display6.72-inch LCD, Punch Hole Display
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density388 ppi
Screen Contrast1500:1
Brightness550nits (typ.) / 680nits (HBM)
Color Saturation96% NTSC
Refresh Rate120Hz
Touch Sampling Rate180Hz
Camera50 MP + 2 MP Dual Rear, 1080p @ 30 fps Video
Front Camera8 MP, Samsung S5KJN1
ChipsetMediatek Dimensity 6100 Plus
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAM4 GB + 4 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory128 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 2 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C v2.0
Battery5000 mAh
Charging33W superVOOC, Reverse Charging

Realme C67 Display

Realme C67
Realme C67 Display

अगर बात करे इसके डिस्प्ले कि तो यह 6.72 इंच के साथ LCD स्क्रीन देखने को मिलता है जो कि 1080×2400px रेजोल्यूशन के साथ आता है इसमें 388 ppi पिक्सल डेंसिटी और पंच होल देखने को मिलता है जो कि 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है !

Realme C67 Camera

Realme C67
Realme C67 Camera

बात करें अगर कैमरे कि तो इसमें 50MP+2MP का डुअल कैमरा देखने को मिलता है जिसमे वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p @ 30 fps Video है अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है और इसमें सैमसंग S5KJN1 का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है!

Realme C67 Bettery Power

बात करें अगर इसके बैटरी पावर कि तो इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दिया गया है जो 33W के सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो USB C TYPE के साथ आता हैं! और इसमें रिवर्स चार्जिंग भी दिया गया है

Realme C67
Realme C67 Bettery

5G कनेक्टिविटी वाला यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट के साथ बेहतरीन फोन है जिसमे ऐसे कई फीचर्स दिए गए है!

Realme C67 RAM & Storage

इसमें दो वेरिएंट अवेलबल है जो इस प्रकार है :

RAM4GB6GB
Storage128GB128GB

Realme C67 Price In India

Realme C67
Realme C67

अगर बात करें अगर बात करें Realme C67 Price In India की तो इसमें 2 कलर्स ऑप्शन मिलते है, डार्क पर्पल और सनी ओएसिस कलर्स देखने को मिलते हैं, आइए जानते है कीमत:

VariantsPrice (INR)
4GB+128GB₹12,270
6GB+128GB₹14,499

आशा करता हूं कि Realme C67 से जुड़े सारे सवाल के जवाब आपको मिल गए होंगे ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहें और कॉमेंट में अपना फीडबैक जरूर दे, share with your friends धन्यवाद!

Disclaimer: उपरोक्त दी हुई जानकारी हमने इंटरनेट से ली है अगर कोई त्रुटि पाई गई तो इसमें हमारी निजी वेबसाइट जिम्मेवार नहीं !

यह भी पढ़ें- सारी फोनों की छुट्टी करेगा वीवो का ये धांसू फोन, तैयार है लॉन्च होने को | Vivo Y100t 5G Launch Date in India

अगर Realme C67 के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!

यह भी पढ़ें- जल्द होगा सैमसंग A55 लॉन्च जाने क्या है फीचर्स और कीमत | Samsung A55 Launch Date in India

FAQ-Realme C67

रियलमी C67 कितने रुपए का है?

बात करे इस फोन की कीमत की तो यह फोन 2 वेरिएंट में आता है जिसमे इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,270 रुपए है और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए रहने वाली है और इस फोन में 2 कलर विकल्प दिए जाते है जिसमे पर्पल और सनी आयसिस जैसे कलर शामिल है


रियलमी कंपनी कौन से देश की है?

Realme एक चाइनीज फोन निर्माता कंपनी है और इसकी स्थापना 6 मई 2018 को स्काई लि में हुआ था और उसका मुख्यालय शेंजेन, गूआंगदोग, चीन में है !

क्या रियलमी और रेडमी एक ही कंपनी है?

जी नहीं, यह Realme और Redmi दो अलग-अलग ब्रांड हैं जो अलग अलग फोन निर्माण करती है और शुरुआत के ओप्पो में रीयलमी ओप्पो का एक सब ब्रांड था इसलिए यह ओप्पो के os में यानी कलर os पर आधारित है!


भारत की मोबाइल कंपनी कौन सी है?

भारत की टॉप मोबाइल कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी यह कंपनी है जैसे Micromax, Karbonn, Lava, Intex, LYF, Xolo, i-Ball Mobile, Celkon है यह सारी कंपनी भारत की फोन निर्माता कंपनी है

रीयलमे C67 के कैमरा क्या है ?

इसमें 50MP+2MP का डुअल कैमरा देखने को मिलता है जिसमे वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p @ 30 fps Video है अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है और इसमें सैमसंग S5KJN1 का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है!

Realme C67 के स्पेसिफिकेशन में क्या है ?

स फोन के स्पेसिफिकेशन कि तो, यह फोन Android v13 में 7.89mm के थिकनेस के साथ आता है इसके वेट कि बात करे तो इसका वेट 190g हैं और इसमें 5000mAh के बैटरी वाला यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है !

Leave a Comment