रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ऑन रोड कीमत दिल्ली में | Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi: भारत की सड़को पर जब भी यह बाइक आप देखते है मूंह से एक ही बात निकलती है “बुलेट”! जी बिलकुल दोस्तों बुलेट का क्रेज युवाओं पर बढ़चढ़ कर बोलता है प्रेजेंट टाइम में रॉयल एनफील्ड क्लासिक भारतीय मार्केट में 350cc सेगमेंट में बिकने वाली सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक है

अगर आप इसे (Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi) खरीदने का सोच रहे है तो आप सही जगह आए है आपको इसके सारे फीचर्स के बारे में बताएंगे और यदि आपके पास बजट कम है तो इसे आप काम बजट में कैसे खरीद सकते है इसके बारे में भी बात करेंगे तो अंत तक बने रहे !

आज हम बात करेंगे इसी से रिलेटेड कॉमन सवालों के बारे में जो अक्सर एक इंसान के मन में होता है जब वह कोई वाहन खरीदने जाता है तो, आज के आर्टिकल में Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi, Features & Engine, Mileage इत्यादि के बारे में जानेंगे !

Royal Enfield Classic 350 Engine

2024 Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi
2024 Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi

इस बुलेट को ऑपरेट करने के लिए 349.34cc का एयर ऑयल कोल्ड इंजन विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है, यह इंजन 6100rpm पर 20.02bhp और 4000rpm पर 27nm का टॉर्क जनरेट करती है इसे पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑपरेट किया जाता है !

कंपनी दावा करती है कि यह बाइक आपको 35 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह 114 किलोमीटर प्रति घंटे का है !

SpecificationValue
Mileage (City)35 kmpl
Displacement349.34 cc
Engine Type4 Stroke, Air-Oil Cooled Engine, Spark Ignition, Single Cylinder
No. of Cylinders1
Max Power20.21 PS @ 6100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity13 L
Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi

Royal Enfield Classic 350 Features

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कई नए फीचर्स दिए गए है मोटरसाइकिल में इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है जिसमे फ्यूल गेज और एलसीडी इनफॉर्मेशन पैनल जैसे फीचर्स दिए गए है साथ ही इसमें डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर और दो ट्रिप मीटर के साथ ऑपरेट किया गया है !

FeatureSpecification
ABSDual Channel
NavigationYes
Service Due IndicatorYes
SpeedometerAnalogue
OdometerDigital
TripmeterAnalogue
Fuel gaugeNo (Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi)
Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi

Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत की बात करे तो इसकी भारतीय मार्केट में 2.22 लाख रूपए ऑन रोड दिल्ली में कीमत है जबकि इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 2.57 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली में कीमत है और यह मोटरसाइकिल 6 वेरिएंट के साथ 15 कलर ऑप्शन के साथ ऑपरेट किया जाता है, आप इस फोन को EMI प्लान के जरिए भी खरीद सकते है यदि आपके पास कम पैसे है !

Royal Enfield Classic 350 EMI Plan

2024 Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi
2024 Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को खरीदने के लिए अगर आपके पास कम पैसे है और आप इसे खरीदना चाहते है तो आप इसे ईएमआई प्लान के जरिए अपने घर ले जा सकते है अगर अपने 20000 रुपए के डाउन पेमेंट करके अगले 3 साल के लिए 12% ब्याज दर के साथ हर महीने 7646 रुपए का मंथली ईएमआई करवा सकते है यहां पर रॉयल एनफील्ड की स्टार्टिंग वेरिएंट की चर्चा की गई है ध्यान देने वाली बात यह है की यह ईएमआई प्लान आपके साथ और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम में संपर्क करे !

Royal Enfield Classic 350 Rivals

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले भारतीय मार्केट में बुलेट 350, हंटर 350 जैसे अन्य बाइक्स है!

यह भी पढ़ें- TVS Raider 125 Kimat: टीवीएस राइडर इतना प्यारा रंग और डिजाइन, क्या है ख़ास देखे अभी

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!

यह भी पढ़ें- 2,752 रुपए मंथली EMI पर घर ले जाए Honda Shine 125, इतना दमदार माइलेज मचा कोहराम, जल्दी करें

FAQ-Royal Enfield Classic 350 Price on Road in Delhi

बुलेट की टंकी कितने लीटर की होती है?

भारतीय मार्केट में 2.22 लाख रूपए ऑन रोड दिल्ली में कीमत है जबकि इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 2.57 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली में कीमत है और यह मोटरसाइकिल 6 वेरिएंट के साथ 15 कलर ऑप्शन के साथ ऑपरेट किया जाता है !

क्लासिक 350 कितना एवरेज देती है?

यह बाइक आपको 35 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह 114 किलोमीटर प्रति घंटे का है

बुलेट 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?

रॉयल एनफील्ड 350 की माइलेज की बात की जाए तो यह मोटर साइकिल 37 से 40 किलो मीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है और इसमें 346सीसी का सिंगल सिलेंडर को दिया गया है और इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो 130 किलो मीटर प्रति घंटा है !

क्लासिक 350 बुलेट का डाउन पेमेंट कितना होगा?

क्लासिक 350 बुलेट का डाउन पेमेंट की बात की जाए तो आप इसे 20,000 रुपए के डाउन पेमेंट करके अगले 3 साल के लिए 12% ब्याज दर के साथ हर महीने 7,646 रुपए का मंथली ईएमआई करवा सकते है, यहां पर रॉयल एनफील्ड की स्टार्टिंग वेरिएंट की चर्चा की गई है !

सबसे महंगा बुलेट कौन सा है?

रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेओर 650 है जिसकी कीमत ₹ 3.94 लाख रुपये है,इसके पॉपुलर मॉडल में 4 क्रुजर, 3 कैफे रेसर और 2 एडवेंचर टूरार है !

बुलेट टैंक क्लासिक 350 bs6 की कीमत क्या है?

नए मॉडल में डुअल चैनल एबीएस दिया है, इस बुलट की कीमत BS4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में करीब 11 हजार रुपए ज्यादा है, रॉयल एनफील्ड ने BS6 इंजन वाली क्लासिक 350 बुलट की एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपए है। 

सबसे सस्ती बुलेट कौन सी है?

सबसे सस्ती बुलेट 350x है!

Leave a Comment