जल्द होगा सैमसंग A55 लॉन्च जाने क्या है फीचर्स और कीमत | Samsung A55 Launch Date in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung A55 Launch Date in India: सैमसंग जब से भारत आई है तब से धूम मचा रखा है भारत में लोग सैमसंग के स्मार्टफोन बहुत यूज करते है और भारी संख्या में सैमसंग यूजर्स भारत में है, आज कल फोन सबकी जरूरत का हिस्सा बन गया है

जब से स्मार्टफोन आया है जिसे देखो नए नए फोन खरीद रहा है लेकिन ऐसे में लोगो को समझ नहीं आता की कौन सा फोन उन्हें खरीदना चाहिए क्योंकि सैमसंग जैसे अन्य कंपनी भी भारत में अपना वर्चस्व स्थापित किए बैठी है

इसलिए आज हम आपको Samsung A55 Launch Date in India के बारे में बताएंगे जिसमे आपको पता चलेगा की इस फोन में कौन कौन से फीचर्स है ! आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे, Samsung A55 Launch Date in India, Price, Specification, RAM & Storage के बारे में जो अमेजन पर उपलब्ध है!

 Samsung Galaxy A55 Specification

Samsung A55 Launch Date in India
Samsung A55 Launch Date in India

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह फोन Android v14 के साथ 7.6mm के थिकनेस में आता है, इस फोन में Samsung Exynos 1480 का चिपसेट दिया गया है जिसमे Octa Core प्रोसेसर दिया गया है, ऑन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 8GB रैम, और 202 ग्राम इस फोन का कुल वेट है! यह फोन 4 कलर ऑप्शन जैसे ग्रीन,ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर शामिल है!

5G कनेक्टिविटी वाला यह फोन (Samsung A55 Launch Date in India) कई सारे फीचर्स से भरपूर है जो इस प्रकार है :

FeatureSpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.5 inch
Display TypeSuper AMOLED
Resolution1080 x 2340 pixels
PPI (Pixels Per Inch)390
Refresh Rate120 Hz
NotchPunch Hole
Camera
Rear Camera50 MP + 12 MP + 5 MP Triple with OIS
Video Recording (Rear)4K @ 30 fps (UHD)
Front Camera32 MP
Technical
ChipsetSamsung Exynos 1480
ProcessorOcta Core
RAM8 GB
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotHybrid, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging25W
Samsung A55 Launch Date in India Highlight

Samsung Galaxy A55 Display

बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.5 इंच की बढ़ी SUPER AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1080×2340 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ इसमें 390ppi पिक्सल डेंसिटी दिया गया है! अगर बात करे इसके ब्राइनेस की तो इसमें 1000nits का पिक ब्राइटनेस दिया गया है, पंच होल डिस्प्ले वाला यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है !

 Samsung Galaxy A55 Camera

Samsung A55 Launch Date in India
Samsung A55 Launch Date in India

बात करे इसके कैमरे कि तो इसमें 50MP+12MP+5MP का ट्रिपल कैमरा विथ OIS सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 4K @ 30fps UHD विडियो रिकॉर्डिंग दिया गया है बात करे इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है जो एक सेल्फी कैमरे के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता हैं

 Samsung Galaxy A55 RAM & Storage

बात करे इसके रैम और स्टोरेज की तो इसमें डाटा सेव करने और फोन को फास्ट चलाने के लिए 1 वेरिएंट दिए गए है जिसमे 8GB+128GB वेरिएंट अवेलेबल है इसके अलावा इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट सपोर्टेड है, जिसे 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है!

 Samsung Galaxy A55 Bettery & Charger

बात करे इसके बैटरी की तो इस फोन में 5000mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमे 25W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है, के साथ यह फोन USB C v3.2 के साथ आता है!

Samsung A55 Launch Date in India

इस फोन की लॉन्च डेट की बात की जाए तो यह फोन मार्च 2024 में 15 तारिक तक लॉन्च होने की संभावना है !

 Samsung Galaxy A55 Price in India

सैमसंग गैलेक्सी A55 5G की कीमत की बात करे तो अभी तक इसकी ऑफिशियल प्राइस की घोषणा नहीं हुई है लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की सुप्रसिद्ध वेबसाइट स्मार्टप्रिक का दावा है की इसकी एक्सपेक्ट कीमत 39,990 रुपए होगी!

इसे आप बैंक ऑफर के साथ भी खरीद सकते है जिससे आपको 1500 से 2000 रुपए का और डिस्काउंट मिल जाएगा !

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन रियलमी 11 प्रो रैम | Smartphone Realme 11 Pro Ram And Specifications Full Details Review

अगर Samsung A55 Launch Date in India के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!

यह भी पढ़ें-  20 हज़ार के बजट में ओप्पो का यह 5G फोन, मिल रहा है भारी डिस्काउंट पर जाने Oppo A79 5G Specifications के बारे में

FAQ-  Samsung Galaxy A55

सैमसंग a55 5g कब निकला?

यह फोन मार्च 2024 में 15 तारिक तक लॉन्च होने की संभावना है !

सैमसंग a55 कितना बड़ा है?

इसमें 6.5 इंच की बढ़ी SUPER AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, फोन में Samsung Exynos 1480 का चिपसेट दिया गया है

क्या सैमसंग a55 में एक्सपेंडेबल स्टोरेज होगा?

इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट सपोर्टेड है, जिसे 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है!

सैमसंग a55 कितना बड़ा है?

सैमसंग गैलेक्सी A55 की साइज की बात करे तो यह एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसका माप 161.1 x 77.4 x 8.2 मिमी और वजन 213 ग्राम है। इसमें 6.5 इंच की बढ़ी SUPER AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1080×2340 पिक्सल्स रेजोल्यूशन दिया गया है!

सैमसंग A55 की बैटरी क्या है ?

बात करे सैमसंग गैलेक्सी A55 की बैटरी की तो इस फोन में 5000mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमे 25W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है, और यह बात हमने अपने पोस्ट में डिटेल्स में मेंशन कर रखा है

सैमसंग गैलक्सी a55 का डिस्प्ले कैसा है ?

बात करे इसके डिस्प्ले की तो इस फोन का डिस्प्ले बहुत अच्छा है और इसमें सुपर एमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 390ppi पिक्सल्स डेंसिटी दिया गया है पंच होल डिस्प्ले वाला यह फोन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है !

सैमसंग गैलक्सी a55 में रैम कितना दिया गया है ?

सैमसंग गैलक्सी के इस फोन की बात की यह तो इस फोन को फास्ट चलाने के लिए इसमें 8gb रैम दिया गया है और स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 128gb स्टोरेज दिया गया है मेमोरी कार्ड स्लॉट के जरिए इस फोन को 1tb तक एक्सपैंड किया जा सकता है!

Leave a Comment