Samsung Galaxy F15 Price in India Launch Date: सैमसंग के फोन हमेशा से ही बुमिंग पर रहे है चाहे बजट फोन हो या फिर महंगे! सैमसंग हर तरफ के फोन मार्केट में लॉन्च करता रहा है और कहीं न कहीं भारत में सैमसंग के फोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और इसी वजह से आज फिर आपको सैमसंग के और फोन जिसका नाम Samsung Galaxy F15 हैं
आज हम आपको Samsung Galaxy F15 के बारे में बताएंगे जिससे आपको पता चलेगा की इस फोन में कौन कौन से फीचर्स दिए गए है
यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है जिसमे कई सारे फीचर्स दिए गए है, और आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे, Samsung Galaxy F15 Price in India Launch Date, Specification, RAM & Storage के बारे में !
Samsung Galaxy F15 Specification
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह फोन Android v14 के साथ 6.67mm के थिकनेस में आता है, इस फोन में सैमसंग एक्सीनोस का चिपसेट दिया गया है जिसमे Octa Core प्रोसेसर दिया गया है, यह फोन 3 कलर्स ऑप्शन में आता है जिसमे गोट ग्रीन, ब्लैक, ब्लू जैसे कलर शामिल है सैमसंग का यह फोन कई सारे फीचर्स से भरपूर है जो इस प्रकार है :
Category | Specifications |
---|---|
General | Android v14 |
Rear Fingerprint Sensor | |
Display | 6.67 inch, PLS LCD Screen |
Resolution: 1080 x 2408 pixels | |
Pixel Density: 396 ppi | |
Corning Gorilla Glass 5 | |
Refresh Rate: 120 Hz | |
Punch Hole Display | |
Camera | Triple Rear Camera: 50 MP + 13 MP + 2 MP |
Front Camera: 16 MP | |
Video Recording: 1080p @ 30 fps FHD | |
Technical | Chipset: Samsung Exynos |
Processor: Octa Core | |
RAM: 6 GB | |
Inbuilt Memory: 128 GB | |
Memory Card Slot: Dedicated, up to 1 TB | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth: v5.3 | |
WiFi, NFC | |
USB-C: v2.0 | |
Battery | Capacity: 6000 mAh |
Fast Charging: 25W |
Samsung Galaxy F15 Display
बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.67 इंच की बढ़ी PLS LCD स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1080×2408 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ इसमें 396ppi पिक्सल डेंसिटी दिया गया है! 800Nits पिक ब्राइटनेस के साथ पंच होल डिस्प्ले वाला यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है
Samsung Galaxy F15 Camera
बात करे इसके कैमरे कि तो इसमें 50MP+13MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 1080p @ 30fps FHD विडियो रिकॉर्डिंग दिया गया है बात करे इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है जो एक सेल्फी कैमरे के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता हैं
Samsung Galaxy F15 RAM & Storage
बात करे इसके रैम और स्टोरेज की तो इसमें डाटा सेव करने और फोन को फास्ट चलाने के लिए इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है , इसके अलावा इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को मिलता है जिसे 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है!
Samsung Galaxy F15 Bettery & Charger
बात करे इसके बैटरी की तो इसमें 6000mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमे 25W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है, के साथ यह फोन USB C v2.0 के साथ आता है!
Samsung Galaxy F15 Price in India Launch Date
दोस्तों बात करे इसके कीमत की तो अभी कम्पनी अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया है की यह फ़ोन भारत में 4 मार्च 2024 को फ्लिप्कार्ट पर दोपहर 12 बजे लांच होगा, Smartflix सेमिली जानकारी के मुताबिक इस फ़ोन की कीमत ₹15,990 से शुरू हो जाएगी
अगर Samsung Galaxy F15 Price in India Launch Date के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!
यह भी पढ़ें- Xiaomi Civi 4 Launch Date in India: Price, Specification, Display, and Full Review
FAQ- Samsung Galaxy F15
सैमसंग गैलेक्सी f15 की कीमत कितनी है?
फ़ोन भारत में 4 मार्च 2024 को फ्लिप्कार्ट पर दोपहर 12 बजे लांच होगा, Smartflix सेमिली जानकारी के मुताबिक इस फ़ोन की कीमत ₹15,990 से शुरू हो जाएगी !
सैमसंग गैलेक्सी f15 की रैम कीमत कितनी है?
डाटा सेव करने और फोन को फास्ट चलाने के लिए इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है , इसके अलावा इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को मिलता है जिसे 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है!
सैमसंग का सबसे अच्छा फोन 5G कौन सा है?
वैसे तो सैमसंग के फोन भारत में हमेशा से ही पसंद किया गया है और और इस फोन को चलाना पसंद करते है लेकिन बात करे तो हाल ही लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज के फोन S24, S24+ अच्छा माना जाता है क्युकी उसमे दमदार फीचर्स के साथ यह फोन आकर्षित लुक का है !
सैमसंग में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन कौन सा है?
हाल ही में लॉन्च सैमसंग S सीरीज के फोन सबसे ज्यादा बिके है और सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा एक बेहतर कैमरा वाला पावरफुल परफॉर्मेस और शानदार लुक वाला यह फोन साल 2024 का सबसे बेस्ट फोन में से एक है !
सैमसंग गैलक्सी F15 में कैमरा क्या है ?
बात की यह सैमसंग के F15 फोन की कैमरा की तो इसमें 50MP+13MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है जो इस फोन में डिटेल्स में बताया गया है !
भारत में कौन सा सैमसंग फोन अच्छा है?
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 5G है, अपने 108MP कैमरे, शानदार 6.7-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले और शक्तिशाली Exynos1380 प्रोसेसर के साथ, सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 5G फोन अच्छा है !
कौन सी गैलेक्सी खरीदना सबसे अच्छा है?
वैसे तो सैमसंग के फोन हमेशा से ही बुमिंग पर रहे है और सैमसंग का कोई सा भी फोन खरीदना सही है लेकिन उन सब में से ये कुछ सैमसंग के फोन बहुत अच्छे है और खरीदने लायक है जैसे Samsung Galaxy S24 Ultra, Samsung Galaxy S24 Plus, Samsung Galaxy Z Fold 5, Samsung Galaxy Z Flip 5 गैलेक्सी खरीदना सबसे अच्छा है