Shaitaan Box Office Collection Day 3: छप्पड़ पार कर कमाई करते हुए शैतान ने कमाए इतने करोड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shaitaan Box Office Collection Day 3: शैतान फिल्म आजकल बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है और पहले और दूसरे दिन फिल्म ने तपड़तोड़ कमाई की और करोड़ों का व्यापार किया! अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8 मार्च को रिलीज हुई थी

इस हॉरर और काला जादू पर आधारित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ पार के कमाई करनी शुरू कर दी, 3 दिनो में फिल्म ने करोड़ों रुपए कमा लिए और फिल्म ने रविवार वाले दिन यानी आज के दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है और Shaitan Box Office Collection Day 3 का रिपोर्ट सामने आ गया है जिसमे आपको बताएंगे की फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की !

वैसे तो शैतान फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला और फिल्म को भारत में ही नही बल्कि दुनिया भर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, अजय देवगन और आर माधवन की शैतान फिल्म गुजराती फिल्म वश का रिमेक वर्जन है जो दर्शको को खूब पसंद आ रहा है !

Shaitaan Box Office Collection Day 3

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म शैतान ने 2 दिनो में आसमान छूना शुरू कर दिया और आज 3 दिन का आंकड़ा का भी पता लग गया है बात की जाए तो मेकर्स ने ऑफिशियल जियो स्टूडियो के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमे उन्होंने जानकारी दी है की फिल्म ने शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 15.21 करोड़ की कमाई की है वही वीकेंड पर शनिवार वाले दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिली और 19.18 करोड़ की कमाई करते हुए फिल्म ने 2 दिनो में 34.39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया !

Shaitaan Box Office Collection Day 3 Highlight

अब बात करते है की फिल्म ने तीसरे दिन (Shaitaan Box Office Collection Day 3) कितने का कलेक्शन किया तो अभी मेकर्स द्वारा इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने अभी तक 16 करोड़ की कमाई कर ली है और इसका अभी तीसरा दिन खतम होने में कुछ घंटे शेष है तो कहा जा सकता है की फिल्म का यह आंकड़ा 20 करोड़ तक जा सकता है !

अगर फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है आज तो फिल्म 3 दिनो में ही हाफ सेंचुरी पूरा कर लेगी और शैतान की रफ्तार अगर ऐसी ही चलती रही तो फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी

DayBox Office Collection (in crores)
Opening15.21
Day 219.18
Day 316 (estimated)
Total50.39 (estimated)
Shaitaan Box Office Collection Day 3 Table

क्या है शैतान की कहानी?

फिल्म की कहानी जादू टोना, वशीकरण पर आधारित है इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक परिवार पर शैतान लग जाता है और कैसे एक खुशहाल फैमिली इन सब चक्करों में पड़ जाता है फिल्म में दिखाया गया है की कबीर यानी अजय देवगन और ज्योति यानी ज्योतिका अपने दो बच्चों के साथ खुशी से जीवन बिताते है और यह फैमिली रिलेक्स करने के लिए अपने फार्म हाउस जा रहे होते है तभी उनकी जिंदगी में वनराज यानी आर माधवन की एंट्री होती है !

वनराज उन्हें ढाबे पर मिलता है और फिर वनराज उनके पीछे लग जाता है और कबीर की बेटी को अपने वश में कर लेता है और फिर वनराज जैसा जैसा कहता है जान्हवी (यानी कबीर की बेटी) वैसा वैसा करती है और यह दृश्य देखकर रूह कांप जाती है और कैसे कबीर अपनी फैमिली को बचाएगा ? यह देखने के लिए आपको फिल्म का आनंद लेना होगा !

Shaitaan Box Office Collection Day 3
Shaitaan Box Office Collection Day 3

Shaitan Film Cast

शैतान फिल्म के कास्ट की बात की जाए तो फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका जैसे दिग्गज कलाकार ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है और आर माधवन इस फिल्म में विलेन यानी शैतान के रोल को बखूबी निभाया है, इसके अलावा फिल्म में अन्य काफी एक्टर्स ने अपनी अपनी भूमिका का बखूबी निभाया जो इस प्रकार है :

CastCharacter
Ajay Devgn
Madhavan
Janki BodiwalaJanvi
Jyotika
Pallak Lalwani(as Palak Lalwani)
Anngad RaajDhruv
Hiten PatelFamily at Dhabba
Manoj AnandFamily at Dhabba
Richa PrakashFamily at Dhabba
Roshni KaurFamily at Dhabba
Avinashi SharmaFamily at Dhabba
Kishore BhattFamily at Dhabba
Gurnita Kaur KahlonFamily at Dhabba
Akram MusharafDhabba Owner
Sandeep ChoudharyShop owner
Mihir JainFamily at Dhabba
Sushma SharmaFamily at Dhabba
Santosh Singh
Mohd AslamFamily at Dhabba (as Mohammed Aslam)
Shaitaan Box Office Collection Day 3

यह भी पढ़ें- Shaitaan Box Office Collection Day 2: Prediction Of Day 2, पहले दिन की कमाई देखकर चौक जायेंगे आप, दूसरा दिन कमा सकती है इतने करोड़

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी Shaitaan Box Office Collection Day 3 अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!

यह भी पढ़ें- Shaitaan Box Office Collection Day 2: छप्पड़ तोड़ कर कर रही कमाई शैतान, दूसरे दिन भी करोड़ों का कलेक्शन

Leave a Comment