Tata Curvv Price On Road: भारतीय मार्केट में जब जब 4 व्हीलर गाड़ियों का नाम आता है तब तब टाटा का नाम भी आता है, बहुत जल्द भारतीय मार्केट में TATA CURVV, दस्तक देने वाली है जो लॉन्च होते ही मार्केट में धूम मचा देगी, क्योंकि टाटा की इस गाड़ी में शानदार फीचर्स दिए गए है !
तो आइए जानते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जो इस गाड़ी को सबसे अलग बनाती है!
Tata Curvv को बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा और इसमें काफी लंबी रेंज भी मिलेगी जिसके कारण लोग इसे भरी संख्या में खरीदेंगे ! अगर आप भी टाटा की 4 व्हीलर लेने का सोच रहे है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है !
Tata Curvv Price On Road
बात करे इसके कीमत कि तो इसकी 15.00 लाख रुपए से 20.00 लाख रुपए तक एस्टीमेटेड प्राइस रहने वाली है ! इसे चार अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जैसे XE, XM, XZ और XZ+
Tata Curvv फीचर्स
इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन यूनिट (Coupe SUV), ADAS Suite, एसी कार्य के लिए टच कंट्रोल, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, और एक नया गियर लीवर को शामिल किया गया है !
Tata Curvv पावरफुल इंजन
बात करे इंजन की तो इसको 1.2 लीटर की टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर सोर्स करने की आशा है जो की 122bhp और 225nm की टॉर्क जनरेट करेगा! इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल यूनिट और 7 स्पीड डीसीटी यूनिट ट्रांसमिशन को शामिल किया जा सकता है !
Tata Curvv कलर
इस गाड़ी में 4 कलर ऑप्शन जैसे कोरल रेड, ब्लैक, व्हाइट और ऐश ग्रे कलर शामिल है !
Tata Curvv लॉन्च डेट
इसकी लॉन्च डेट की बात करे तो TATA CURVV, दिसंबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है!
भारतीय मार्केट में इस गाड़ी का मुकाबला करने के लिए पहले से ही Hyundai Creta, Kia Seltos, और Maruti Grand Vitara मौजूद है!
Specifications | Details |
---|---|
Price | Rs. 15.00 Lakh onwards |
Fuel Type | Petrol |
Transmission | Manual |
BodyStyle | SUV |
Launch Date | Dec 2024 |
यह भी पढ़ें- 28 की माइलेज और कंटाप फीचर्स के साथ Maruti Grand Vitara की एंट्री पर हुंडई का छुटा पसीना
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (Tata Curvv Price On Road) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- New TATA Safari Price के न्यू वेरिएंट ने किया लोगो को घायल, माइलेज के साथ मिलेगा ऐसे कंटाप फीचर्स
FAQ
टाटा कर्वव की कीमत कितनी होगी?
इसकी 15.00 लाख रुपए से 20.00 लाख रुपए तक प्राइस रहने वाली है