TBMAUJ Box Office Collection Day 7: शाहिद कपूर और कृति सेनन की हाल ही में आई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघर में 9 फरवरी को रिलीज की गई थी और इस फिल्म ने वेलेंटाइन डे वाले दिन बहुत अच्छी कमाई की और इस दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिला, लेकिन 7वें दिन फिल्म कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई और फिल्म का कलेक्शन गिर गया!
TBMAUJ Box Office Collection Day 7
इस फिल्म को फैंस को बेसब्री से इंतजार था और यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज किया गया, कहा जा रहा है की अमित जोशी और आराधना शाह के डायरेक्शन में बनी यह रोबोटिक ड्रामा फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है और मात्र पहले सप्ताह में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है आइए जानते है की “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” ने 7वे दिन तक कितनी कमाई की है!
वेलेंटाइन डे का फिल्म को मिला लाभ
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म को वीकेंड का परपूर लाभ मिला है लेकिन सबसे जायदा फायदा वेलेंटाइन डे वाले दिन हुआ! 14 फरवरी को फिल्म की कमाई में लगभग 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली ! बात करे तो फिल्म ने 6.70 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और दूसरे दिन 9.65 करोड़ और तीसरे दिन का कलेक्शन 10.75 करोड़ रहा!
वही चौथे दिन मंडे को फिल्म कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और फिल्म की कमाई गिरकर 3.65 करोड़ रही भी पांचवे दिन फिल्म ने 3.85 करोड़ की कमाई की लेकिन इसी बीच वेलेंटाइन डे का पूरा लाभ मिला फिल्म को और 14 फरवरी को फिल्म ने 6.75 करोड़ की कमाई की!
पहले ही हफ्ते फिल्म को हुई ताबड़तोड़ कमाई
14 फरवरी को फिल्म की चांदी ही चांदी हो गयो लेकिन फिर फिल्म अगले ही दिन यानी 15 फरवरी को फिल्म का कलेक्शन गिरता नजर आया और इस दिन फिल्म ने 7वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की ! फिल्म ने अपने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 44.60 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है!
Day | Collection (in crores) |
---|---|
Opening Day | 6.70 |
Second Day | 9.65 |
Third Day | 10.75 |
Fourth Day | 3.65 |
Fifth Day | 3.85 |
Valentine’s Day (14th Feb) | 6.75 |
Seventh Day | 3.25 |
Total | 44.60 |
50 करोड़ को पार करने को तैयार फिल्म
कहा जा रहा है की अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिल्म बहुत जल्द अपने अगले वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा बहुत जल्द पूरा कर लेगी ! फैंस को बहुत ज्यादा अच्छी लग रही है फिल्म और फर्स्ट टाइम बॉलीवुड में किसी ने ऐसी मूवी बनाई है तो हो सकता है की यह फिल्म अपने बजट को भी पर कर ले !
यह भी पढ़ें- Lal Salaam Box Office Collection Day 4: ये क्या हुआ चौथे दिन की कमाई देखकर चौंक जाएंगे आप!
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी TBMAUJ Box Office Collection Day 7 अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- Dunki OTT Release Date Netflix: इस दिन होगी रिलीज नेटफ्लिक्स पर फैंस हुआ इंतजार खत्म
FAQ- TBMAUJ
तेरी बातों ने ऐसा उलझा जिया ने पहले दिन कितनी कमाई की ?
तेरी बातों ने ऐसा उलझा जिया ने पहले दिन अपने ओपनिंग डे वाले दिन दिन शानदार कमाई करते हुए 6.70 करोड़ की कमाई की और इस फिल्म को पहले ही दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला !
तेरी बातों ने ऐसा उलझा जिया ने दूसरे दिन कितनी कमाई की ?
14 फरवरी को फिल्म की कमाई में लगभग 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली ! बात करे तो फिल्म ने 6.70 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और दूसरे दिन 9.65 करोड़ की कमाई की और इस फिल्म को पहले ही दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला !