Tecno Camon 30 Premier 5G: टेक्नो ने टेक्नोलॉजी जगत में धमाल मचा रखा है और पिछले कुछ सालों से टेक्नो अपने ग्राहकों को जबरदस्त फीचर्स वाले स्मारफोन सस्ते में दे रहा है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक ताबड़तोड़ परफार्मेंस देखने को मिलता है
ऐसे ही एक और स्मार्टफोन को टेक्नो ने लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Tecno Camon 30 Premier 5G है इस फोन को कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पर लिस्ट कर दिया है और इसमें मिलने वाले खूबियां लाजवाब है आए जानते है !
यह भी पढ़ें- 35Km के माइलेज के साथ में Maruti की सबसे बेस्ट कार मात्र 4 लाख के बजट में !
Tecno Camon 30 Premier 5G के शानदार स्पेसिफिकेशन
टेक्नो के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह फोन Android v14 के साथ 7.9mm के थिकनेस में आता है, इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट 5G का चिपसेट दिया गया है जिसमे 3.1 GHz, Octa Core प्रोसेसर दिया गया है, फिंगरप्रिंट सेंसर और 12GB रैम, और210 ग्राम इस फोन का कुल वेट है!
5G कनेक्टिविटी वाला यह फोन कई सारे फीचर्स से भरपूर है! Tecno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन में आपको 6.77 इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1264 x 2780 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
यह भी पढ़ें- गैलक्सी सीरीज का शानदार स्मार्टफोन, 108MP Best कैमरा क्वालिटी वाला Samsung Galaxy F54
Tecno Camon 30 Premier 5G की शानदार कैमरा क्वालिटी
बात करे इसके कैमरे कि तो इसमें 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे K @ 30 fps QHD विडियो रिकॉर्डिंग दिया जा सकता है बात करे इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा, जो एक सेल्फी कैमरे के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता हैं
यह भी पढ़ें- OPPO का तगड़ा स्मार्टफोन मार्केट में मचाएगा धूम, Amazing कैमरा के साथ पावरफुल बैटरी, देखे कीमत
Tecno Camon 30 Premier 5G की दमदार बैटरी
बात करे Tecno Camon 30 Premier 5G के बैटरी की तो इस फोन में 5000mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमे 70W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है,के साथ यह फोन USB C v2.0 के साथ आता है!
Tecno Camon 30 Premier 5G की कीमत
Tecno Camon 30 Premier 5G की कीमत की बात करे तो डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है और यह मई के महीने से 70 से भी ज्यादा ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसलिए हम प्राइस आते ही इस पोस्ट को अपडेट करेंगे।
यह भी पढ़ें- 64MP कैमरा वाला Oppo का फोन, मिलेगी 5000mAh की पावरफुल बैटरी
अगर Tecno Camon 30 Premier 5G के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!
यह भी पढ़ें- Infinix Note 40 Pro Plus Price: 108MP कैमरा के साथ दस्तक दे रहा यह स्मार्टफोन!