TVS iQube On Road Price Delhi EMI: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज की सारी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में लग गई है और सारी कंपनी अलग अलग फीचर्स के साथ अपनी वाहनों को मार्केट में लॉन्च कर रहे है और ऐसे में ग्राहकों को समझ नही आता की कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना सही है
इसलिए इसी डिमांड को समझते हुए हम आज आपको एक इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम TVS iQube Electric है इसके बारे में बताएंगे और इसके ईएमआई प्लान के बारे में भी आपको जानकारी देंगे जिससे आप इसके सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अच्छे से जान पाए !
TVS iQube Electric On Road Price
TVS iQube Electric कि कीमत की बात करे तो टीवीएस ने इसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमे इसके पहले वेरिएंट यानी TVS IQUBE की कीमत 1,26,007 रुपए है, इसके साथ मिलने वाले ऑफर को लेकर यह आपको 1,16,683 रुपए के आस पास पड़ जाएगा !
TVS iQube On Road Price Delhi EMI
अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे है और आपके आप ज्यादा पैसे नही है तो आपके लिए एक ईएमआई प्लान (TVS iQube On Road Price Delhi EMI) है जिसके जरिए आप इस Scooter को घर ले जा सकते है बात करे इस Scooter की तो यह Scooter आपको On Road दिल्ली में 1,16,683 लाख रुपए का पड़ेगा
और इसके ईएमआई प्लान के जरिए आप इसे मात्र 18000 रुपए के साथ 9.7% ब्याज दर के साथ 3 साल के लिए प्रति माह 3,170 रुपए में घर ले जा सकते है! ध्यान देने वाली बात यह है की यह ईएमआई प्लान आपके शहर और राज्य में के हिसाब से अलग अलग हो सकते है तो अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करे!
TVS iQube Electric Features
बात करें इस इलेक्ट्रिक Scooter के फीचर्स की तो इसमें आपको बहुत सारे नई टेक्नोलॉजी वाले एडवांस फीचर्स दिए गए है जैसे जिम फास्ट चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, तीन रीडिंग मोड, जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स में टीएफटी टच स्क्रीन, रिमोट चार्ज स्टेटस, राइडिंग स्टेटस, नेविगेशन, और जियो फेसिंग जैसे कई सारे फीचर्स से भरपूर है !
TVS iQube Electric Motor
टीवीएस कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस स्कूटर में एक से बढ़कर फीचर्स इस दिए है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4400W BLDC Electric मोटर से जोड़ा है, जो की 3.6 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है !
iQube Key Highlights | |
---|---|
Riding Range | 100 Km |
Top Speed | 78 Kmph |
Kerb Weight | 117 kg |
Battery Charging Time | 5 Hrs |
Rated Power | 3000 W |
Seat Height | 770 mm |
TVS iQube Electric Battery
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.04 kwh क्षमता वाले लिथियम बैटरी पैक के साथ जोड़ा है जिसके एक बार फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है और यह 135 किलोमीटर की रेंज देता है !
TVS iQube Electric Rival
TVS iQube इलेक्ट्रिक के इस स्कूटर को मुकाबला देने के लिए भारतीय मार्केट में Bajaj Chetaj, S1 Pro, and 450X है!
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर का बादशाह, Ola S1 Pro में मिलता है 195 km की रेंज के साथ एडवांस फीचर्स | Ola S1 Pro Price Delhi
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (TVS iQube On Road Price Delhi EMI) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- Bajaj CT 125X Price Mileage: हीरो को टक्कर देने आई बजाज की धांसू बाइक