TVS iQube ने दिया सबको टक्कर, Eletric Bikes में सबसे आगे, जाने क्यों है सबसे अलग।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS iQube: भारत में पहले से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल के फील्ड में दिग्गज दिग्गज खिलाड़िया मौजुज है जो पुरे EV मार्केट पर राज कर रहे हैं। ऐसे में TVS ने भी इस इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स रेस में छलांग लगा दी है। आपको ब्तड कि TVS आज से पहले आम टूर पर पेट्रोल इंजन वाले बाइक पर ही जयदे ध्यान दे रहा था, लेकिन बाईट कुछ सालो में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का करृगे स्टार्ट हुआ तो इसने भी EV Market में अपना पेअर जमाना सुरु कर दिया।

TVS ने लाया अब तक की सबसे बड़ी बैटरी

TVS अपने कॉम्पिटिटर्स को बीट करने के लिए के साडी स्ट्रेटेजी अपना रहा है जिनमे से एक स्ट्रेटेजी ये भी है। टीवीएस ने अपने TVS iQube वेरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी और किफायती बैटरी लगाकर लोगो का धायण अपनी तरफ कोसिस किया है।

latest TVS iQube image

आपको बता दे की TVS iQube में लगी बैटरी फुल चार्ज से 180 किलो मीटर तक की नॉनस्टॉप राइड के लिए सक्षम है। इस बाइक में न केवल बैटरी खासियत है वल्कि इसमें अन्य कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसे वायरलेस कनेक्शन सिस्टम और अन्य राइडिंग सेंसर्स भी जोड़ा गया है।

यह भी पड़े : 1 लाख 30 हजार में ख़रीदे MARUTI ALTO 800, ऑफर से मची लूट, जाने कैसे

TVS iQube की कीमत कितनी है ?

अगर बात करे इस बाइक की कीमत की तो आपको बतादे कि TVS iQube के कुल 5 अलग – अलग वैरिएंट्स मार्किट में हैं, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है-

VarientsBattery PackPrice
iQube Standard2.2 kWhRs 94,999
iQube Standard3.4 kWhRs 1,47,000
iQube S3.4kWhRs 1,57,000
iQube ST3.4kWhRs 1,55,000
iQube ST5.1kWhRs 1,85,000

यह भी पड़े :

Leave a Comment