TVS का नया वेरिएंट मचाने आया मार्केट में धूम, जानिए डिटेल्स TVS RAIDER 125 Flex Fuel

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS RAIDER 125 Flex Fuel Bike: टीवीएस राइडर 125 भारतीय मार्केट की एक जानदार और दमदार बाइक है यह बाइक 124सीसी के सेगमेंट के साथ नए वेरिएंट फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी से भरपूर यह टीवीएस की न्यू बाइक है ! इसे भारतीय मार्केट में 2024 के अक्टूबर महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है टीवीएस राइडर 125 की और जानकारी नीचे दी गई है:

TVS RAIDER 125
TVS RAIDER 125

TVS RAIDER 125 Flex Fuel Launch Date

टीवीएस राइडर 125 फ्लेक्स फूल टेक्नोलॉजी के इस नए वेरिएंट को लेकर एक बात सामने आई है की यह बाइक कब तक लॉन्च होगी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का कुछ पता नही चला है लेकिन कुछ बाइक एक्सपर्ट के अनुसार यह बाइक 2024 के अक्टूबर के महीने में लॉन्च करने की उम्मीद है !

TVS RAIDER 125 Flex Fuel Price

अगर बात करे इस बाइक के प्राइस की तो इस बाइक की कीमत का कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार इस बाइक को 1.30 हजार के बजट के अंदर लॉन्च किया जाएगा!

TVS RAIDER 125 Flex Fuel Engine

इस बाइक की इंजन की बात करे तो इसमें 124.8सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाने की उम्मीद है और वह भी एथेनॉल फ्यूल ब्लेड के साथ यह इंजन E20 के साथ आता है इस इंजन की पावर 11.2 भाप के साथ 7500 rpm और 11.2एमएम के साथ मैक्स टॉर्क 6000 rpm की पावर इस इंजन में है!

SpecificationsDetails
Displacement124.8 cc
Max Power11.2 bhp @ 7500 rpm
Max Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Transmission5 Speed Manual
Transmission TypeChain Drive
Gear Shifting Pattern1 Down 4 Up
Cylinders1
IgnitionCDI
Fuel Delivery SystemFuel Injection
Emission StandardBS6 Phase 2
Fuel TypePetrol

TVS RAIDER 125 Flex Fuel Features

TVS RAIDER 125 Flex Fuel Features
Features

इस नई टेक्नोलॉजी की बाइक में बहुत सारे नए एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर दिए गए है जैसे की फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और उसके साथ LED इंस्ट्रूमेंट, ब्लूथूट कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे बहुत सारे फेचर्स इस बाइक में दी गई है और इसमें कई न्यू फीचर्स भी देखें को मिलने!

FeaturesSpecifications
Touch Screen DisplayNo
Instrument ConsoleDigital
Call/SMS AlertsYes
Mobile App ConnectivityYes
Headlight TypeLED
Brake/Tail LightLED
Turn SignalLED
Stepped SeatYes
Pillion BackrestNo
Pillion GrabrailYes
Pillion SeatYes
Pillion FootrestYes

TVS RAIDER 125 Flex Fuel Suspension & Brake

TVS RAIDER 125 के फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट के सस्पेंशन और ब्रेकिंग के काम को करने के लिए इसमें आगे की और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और मोनोशौक सस्पेंशन दिए जाने वाले है ब्रेकिंग के काम के लिए इसमें आगे की और ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाने वाली है !

TVS RAIDER 125 Flex Fuel Rivels

अगर बात करे इस न्यू टेक्नोलॉजी वाली नई बाइक के मुकाबले भारतीय मार्केट में होंडा एसपी 125 और हीरो प्लस जैसी बाइक से किया जा सकता है!

TVS RAIDER 125 Flex Fuel EMI Plan

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे है और आपके आप ज्यादा पैसे नही है तो आपके लिए एक ईएमआई प्लान है जिसके जरिए आप इस बाइक को घर ले जा सकते है बात की यह तो इस मोटर साइकिल के लॉन्च होने के बाद आपको इस बाइक पर ईएमआई प्लान देखने को मिल जाएगा जिसके जरिए आप कम पैसे में भी घर ले जा सकेंगे इसे न्यू चार्मिंग बाइक को !

यह भी पढ़ें- New Yamaha RX100 को देखते ही भूल जाओगी bullet

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!

यह भी पढ़ें- मात्र 2,450 रुपया मंथली EMI में घर ले जाए Yamaha की यह बाइक, मारो मौका पर चौका ! Yamaha MT 15 Bike

FAQ- TVS RAIDER 125

टीवीएस रेडर 125 के लिए न्यूनतम डाउनपेमेंट क्या है?

आपको ऑन रोड दिल्ली में 1,12,492 रुपए का पड़ेगा और इसके ईएमआई प्लान के जरिए आप इसे मात्र  5,625 रुपए के साथ 10 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 3 साल के लिए प्रति माह 3,859 रुपए में घर ले जा सकते है! 

क्या टीवीएस रेडर 125 भारी है?

इस रेडर 125 बाइक का वज़न 123 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की कैपेसिटी 10 लीटर है।

टीवीएस रेडर 125 में किस इंजन का उपयोग किया जाता है?

इसमें 124.8सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाने की उम्मीद है और वह भी एथेनॉल फ्यूल ब्लेड के साथ यह इंजन E20 के साथ आता है इस इंजन की पावर 11.2 भाप के साथ 7500 rpm और 11.2एमएम के साथ मैक्स टॉर्क 6000 rpm की पावर इस इंजन में है!

टीवीएस रेडर125, 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?

 टीवीएस रेडर125, 1 लीटर में 57 किमी /लीटर माइलेज देती है।

कौन सी बाइक 100 kmpl देती है?

बजाज कंपनी की बाइक बजाज सीटी 100 बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक में से एक है कंपनी दावा करती है की बजाज सीटी 100 का माइलेज 80 किलोमीटर प्रति किलोमीटर के अराउंड है और इस बाइक की कीमत 53,696 रुपए एक्स शोरूम प्राइस है !

Leave a Comment