Upcoming bikes launch in June : दो पहिया वाहनों का क्रेज अपने देश में काफी समय से चला आ रहा है। आये दिन हर बाइक मैनुफक्चरिंग कम्पनिया नए – नए डिज़ाइन के बाइक्स लांच कर रहे हैं। लेकिन इस बार लगता है लोगो के लिए ये कम्पनिया समस्या खड़ा कर देंगी, जी हां खबर आ रही है कि अगले महीने यानि जून के महीने में एक, दो या तीन नहीं वल्कि 5 नई बाइक्स एक साथ लांच किया जायेगा।
जून के महीने में लांच करने वाले बाइक्स में Hero, Royal Enfield, BMW और Honda जैसे मनुफेक्चरिंग कम्पनिया शामिल है। आइये जानते हैं की किस मॉडल को करेगी लांच।
1. Hero Xoom 160
हीरो के इस मॉडल को 6 जून को लांच किया जाना है। अगर बात करे इस बाइक की कीमत की तो आप इसे महज 1,10,000 रुपये अपना बना सकते हैं।
2. Lectrix ECity Zip
लेक्ट्रिक्स ने भी इस बार ECity Zip को लॉन्च करने की तयारी कर ली है। Lectrix का ये मॉडल 12 जून को लांच किया जाना है। बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 80 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
3. Royal Enfield Classic 350 Bobber
देश के युवाओ के बिच काफी चर्चा में रहने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड भी अपना मॉडल 12 जून को मार्केट में पेश करने जा रहा है। अगर बात करे ये बाइक कितने की हो सकती है तो आपको बता दे इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये से 2,10,000 रुपये के बीच हो सकती है।
4. Honda CBR500R
अगर आप स्पोर्ट बाइक के शौकीन है तो आपके लिए खुशखबरी है। हौंडा अगले महीने के 17 तारीख को लांच कारने जा रहा है अपना नया मॉडल Honda CBR500R. इस बाइक की कीमत बताया जा रहा है कि 4,45,000 रुपये से 5,09,999 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
यह भी पड़े : मात्र 50 हजार रूपये में लाये Maruti की ये का, माइलेज 21 km
5. BMW R nineT
जब भी लक्ज़री बाइक का नाम आता है तो सबसे पहले BMW का नाम याद आता है। इस बार बंब ने भी अपना नया वेरिएंट BMW R nineT लांच करने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू इस बाइक को 17 उन को लांच करेगा। अगर बात करे इस बाइक की कीमत की तो इसके कीमत 17 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
6. Hero Xoom 125R
स्कूटर का बादशाह माने जाने वाले बाइक Hero Xoom 125R का नया वेरिएंट 18 जून को लांच किया जाना है। अगर बात करे इसकी कयामत की तो ये बाइक की कीमत 85 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
यह भी पड़े :