Vivo T3 Pro 5G Price in India: आजकल स्मार्टफोन सबकी जरूरतों का हिस्सा बन चुकी है ऐसे में अगर आप भी मिडरेंज के बजट में एक दमदार परफार्मेंस वाला स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो यह एक अच्छा मौका है वीवो बहुत जल्द भारत में एक तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है
जिसका नाम Vivo T3 Pro 5G हैं इसके लीक सामने आ गए है जिसमे पता चला है कि यह फोन 8GB रैम और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा ! आज इस लेख में हम Vivo T3 Pro 5G Price in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे!
Vivo T3 Pro 5G Launch Date
इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में बात करे तो अभी तक कम्पनी द्वारा आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है जबकि टेक्नोलॉजी जगत के सुप्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स की खबरों की माने तो यह स्मार्टफोन भारत में 2024 मई तक लॉन्च हो सकता है
Vivo T3 Pro 5G Specification
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फोन में Android v14 के साथ इस फोन में Snapdragon 782G का चिपसेट दिया गया है जिसमे 2.7 GHz, Octa Core प्रोसेसर दिया गया है, फिंगरप्रिंट सेंसर और 12GB रैम, और 188 ग्राम इस फोन का कुल वेट है यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे कॉस्मिक ब्लू और कॉस्मिक फ्लैक कलर शामिल होंगे!
Category | Specification |
---|---|
Android version | v14 |
Fingerprint Sensor | In-Display Good |
Display | 6.67″ AMOLED, 1080×2408, 401ppi, 120Hz, Punch Hole |
Camera | Triple 64MP+8MP+2MP, 1080p FHD, Front 32MP |
Technical | Snapdragon 782G, 2.7GHz Octa, 8GB+4GB, 256GB |
Expandable up to 1TB | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, BT v5.2, WiFi, USB-C |
Battery | 4700mAh, 80W Flash Charge |
यह भी पढ़ें- सस्ते में ले जाए अच्छी कार और ले फैमिली के साथ सफर का मजा, खरीदे Maruti की धांसू कार दमदार फीचर्स के साथ
Vivo T3 Pro 5G Display
बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.67 इंच की बढ़ी AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया जायेगा जो कि 1080 x 2408 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ इसमें 401ppi पिक्सल डेंसिटी दिया जायेगा! यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस के साथ यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा !
Vivo T3 Pro 5G Bettery & Charger
बात करे इसके बैटरी की तो इस फोन में 4700mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमे 80W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है,के साथ यह फोन USB C v2.0 के साथ आता है!
Vivo T3 Pro 5G Camera
बात करे इसके कैमरे कि तो इसमें 64 MP+8 MP+2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 1080p FHD विडियो रिकॉर्डिंग दिया जायेगा बात करे इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा जो एक सेल्फी कैमरे के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता हैं
Vivo T3 Pro 5G RAM & Storage
बात करे इसके रैम और स्टोरेज की तो इसमें डाटा सेव करने और फोन को फास्ट चलाने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है!
Vivo T3 Pro 5G Price in India
वीवो के इस फोन की कीमत स्मार्टप्रिक्स के अनुसार 31,990 रुपए रहने वाली है और यह बहुत जल्द भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है तब तक के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहे !
यह भी पढ़ें- 64MP कैमरा वाला Oppo का फोन, मिलेगी 5000mAh की पावरफुल बैटरी
अगर Vivo T3x 5G Price in India के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!
यह भी पढ़ें- Infinix Note 40 Pro Plus Price: 108MP कैमरा के साथ दस्तक दे रहा यह स्मार्टफोन!