कार मैनुफेतुरिंग कंपनी Maruti Suzuki motors सबसे किफायती और टिकाऊ कार बनाने के लिए जानि जाती है। मारुती का ही Wagon R अब तक की सबसे सस्ती और टिकाऊ गाड़ीयो में से एक है। आपको बतादे Wagon R मारुती की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है।
Maruti Suzuki Electric Hatchback: हाल ही में सुजुकी ने eWX इलेट्रिक डिजाईन को भारत में पेटेंट कराया है। इसी डिज़ाइन को पिछले साल टोक्यो मोटर शो में एक कॉन्सेप्ट के तौर पर देखा गया था। आपको बतादे कि मारुती अब इसी डिज़ाइन को अपने wagon R में लगाकर एक एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल वेरिएंट बाबाने की तयारी कर रहा है।
कैसा होगा डिज़ाइन ?
मारुती सुजुकी की इलेक्ट्रिक गाड़ी लगभग 3.4 मीटर लंबी और 1.5 मीटर चौड़ी होगी। अगर बात करे इस एलेट्रिक कार का बाहरी डिज़ाइन की तो ये एकदम wagon R के जैसा ही होगा, लेकिन इसमें कई सरे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी ऐड किया जायेगा।
कब होगी लांच ?
हालांकि कंपनी के तरफ इस इस eVX को लेकर कोई बयां नहीं दिया है लेकिन आसा है कि कम्पनी इसके बारे इ जल्द ही घोसना करेगी। कुछ सूत्रों से पता चला है कि मारुती अपने इस नए वेरिएंट के ऊपर काम करना सुरु कर दिया है और इस वेरिएंट को अगले साल यानि 2025 में लांच कर सकती है।
यह भी पड़े: