5 Door New Thar इसके नये लुक ने जीता सबका दिल, तगड़ा फीचर के साथ

Image Credit: olaelectric.com

महिंद्रा कंपनी की यह गाड़ी अब जल्द ही मार्केट में बुकिंग के लिए भी शुरू कर दी जाएगी। 

Image Credit: olaelectric.com

इसमें पांच एयरबैग्स, व्हील्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट और ADAS हैं।  

Image Credit: olaelectric.com

Thar के इंजन की बात करें तो कंपनी अपनी इस गाड़ी के अंदर दो प्रकार के इंजन का इस्तेमाल करेगी।

Image Credit: olaelectric.com

कंपनी अपनी इस गाड़ी की इंजन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इसमें 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ 

Image Credit: olaelectric.com

2.2 लीटर के टर्बो डीजल इंजन काफी इस्तेमाल करेगी। 

Image Credit: olaelectric.com

इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी होगा। यह गाड़ी दो व्हील ड्राइव और चार व्हील ड्राइव हो सकती है।  

Image Credit: olaelectric.com

5 Door Thar की संभावित कीमत भारत में 17 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।  

Image Credit: olaelectric.com

Jeep का ये लुक मचा रहा है मार्केट में बवाल!

Image Credit: olaelectric.com