72 साल के हीरो का दिखा भौकाल, अपने बजट से दुगुनी की कमाई

Image Credit Social Media

वहीं शाहिद और कृति की फिल्म को पीछे छोड़ते हुए ब्रह्मयुगम ने अपने बजट से दुगुनी कमाई कर ली और फैंस को मूवी काफी पसंद आई

Image Credit Social Media

72 साल के ममूटी की हाल ही में आई ब्रह्मयूगम का भौकाल देखने को मिल रहा है

Image Credit Social Media

15 फरवरी को आई ममूटी की ब्रह्मयुगम एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसे राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है

Image Credit Social Media

फिल्म ने 3.1 करोड़ से शानदार ओपनिंग की थी और अपने ओपनिंग हफ्ते में फिल्म ने 17.85 करोड़ की कमाई कर ली

Image Credit Social Media

फिल्म ने हाल ही में संडे को 1.55 करोड़ और मंडे को 0.65 करोड़ की शानदार कमाई की

Image Credit Social Media

और वर्ल्डवाइड बात करे तो फिल्म ने अब तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है

Image Credit Social Media

बात करे इस फिल्म के बजट की तो यह फिल्म 25 से 27 करोड़ के बजट में बनी है

Image Credit Social Media

प्रभास की कल्कि 2898 AD, इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज

Image Credit Social Media