Hero Xtreme 125R, दमदार माइलेज के साथ किलर लुक में, कीमत बस इतनी

Image Credit Social Media

हीरो एक्सट्रीम 125R में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट जैसी फीचर्स भी शामिल हैं !

Image Credit Social Media

इस बाइक के साथ फर्स्ट इन सेगमेंट के तौर पर खतरा चेतावनी अलर्ट और सिंगल चैनल ABS की सुविधा को जोड़ा गया है।

Image Credit Social Media

 इसमें 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन  दिया गया है

Image Credit Social Media

इस बाइक की 66 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज दिया है। 

Image Credit Social Media

इसकी पहली वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 99,500 रुपए एक्स शोरूम है

Image Credit Social Media

इसमें तीन कलर्स ऑप्शन  लाल, कला, और नीला है 

Image Credit Social Media