Yodha Box Office Collection Day 3: फिल्म योद्धा 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दो दिनों के आंकड़ा देखकर लग रहा है की फिल्म के लिए अपना बजट निकलना मुस्कील हो सकता है क्यूंकि इस फिल्म को टक्कर देने के लिए अभी भी शैतान बॉक्स ऑफिस पर अपना अधिकार जमाए बैठी हुई है
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म शैतान फिल्म लोगो को बहुत पसंद आ रही है और ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को शैतान को टक्कर देना थोड़ा मुस्किल हो सकता है हालांकि यह तो वक्त बताएगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है !
सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की फिल्म योद्धा ने की शुरुआत थोड़ी धीरे हुई लेकिन दूसरे दिन के कलेक्शन में इज़ाफा देखने को मिला और इसी के साथ योद्धा फिल्म का दूसरे दिन का आंकड़ा (Yodha Box Office Collection Day 3) का आंकड़ा सामने आ गया है और इस आंकड़े को देखकर लग रहा है की फिल्म आज यानी तीसरे दिन अच्छा प्रदर्शन कर सकती है तो चलिए जानते है योद्धा का कलेक्शन
Yodha Box Office Collection Day 3
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म योद्धा ने अपने ओपनिंग डे वाले दिन यानी 15 मार्च को 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की यह आंकड़ा धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से सांझा किया है और बात की जाए दूसरे दिन के कलेक्शन की तो दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और शनिवार यानी कल फिल्म ने 6.01 करोड़ की कमाई की है इसी के साथ फिल्म ने कुल 10.26 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है
दिन | कमाई (करोड़ रुपए) |
---|---|
15 मार्च | 4.25 |
16 मार्च | 6.01 |
17 मार्च | 4-6 (अनुमानित) |
कुल | 10.26 |
और इस दोनो आंकड़ा को देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म आज तीसरे दिन 4 से 6 करोड़ की शानदार कमाई कर सकती है हालांकि यह आंकड़ा फिल्म पार कर पाती है की नहीं यह तो कल तक पता चल जाएगा लेकिन फिल्म के कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है की फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खड़ी नहीं उतरी !
योद्धा के लिए शैतान एक चुनौती
ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्यूंकि बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान अपनी पकड़ बनाए बैठी है और फिल्म शैतान को टक्कर देना योद्धा के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्तिथि है और रिपोर्ट की माने तो योद्धा के सामने अजय की फिल्म शैतान ने धूम मचा रखी है !
Yodha Budget
फिल्म योद्धा की बजट की बात की जाए तो यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है जिसमे सिद्धार्थ एक सोल्जर की भूमिका में है और फिल्म प्लेन हाईजैक की कहानी से रिलेटेड है और धर्मा प्रोडक्शन तले इस फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपए बताया जा रहा है अब यह फिल्म अपने बजट को छू पाती है की नहीं यह निर्णय भविष्य की गोद में है !
Yodha Film Cast
इस फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार है जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, और दिशा पाटनी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है इसके अलावा यह योद्धा फिल्म के कास्ट इस प्रकार है :
Actor | Character |
---|---|
Sidharth Malhotra | Arun Katyal |
Raashi Khanna | |
Disha Patani | Laila |
Sanjay Gurbaxani | Indian Prime Minister |
Sunny Hinduja | Jalal |
Hari Om Kalra | Klara |
Pankaj Kalra | Home Minister |
Vikram Kapadia | Flight Pilot Amit Singh Thakur |
Doctor Shyam | |
Chittaranjan Tripathy | Dhingra (Flight Passenger) |
यह भी पढ़ें- HanuMan Streaming OTT: हनुमान देखे फ्री में यहां पर
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी Yodha Box Office Collection Day 3 अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- Shaitaan Box Office Collection Day 10: शैतान के आगे नहीं चला योद्धा का वश, कमा लिए इतने करोड़