TVS Raider: टीवीएस राइडर जब से भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई है तब से इस बाइक ने सबको लुभा रखा है, युवाओं के दिल पर राज करने वाली इस बाइक का नाम टीवीएस राइडर 125 है जिसमे कई सारे फीचर्स दिए गए है
टीवीएस की इस कंटाप बाइक को भारतीय मार्केट में 6 रंगो के ऑप्शन के साथ उतारा है और इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत अप्रैल 2024 में 95,219 रुपए है वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,02,770 रुपए है !
TVS Raider EMI प्लान
अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे है और आपके आप ज्यादा पैसे नही है तो आपके लिए एक ईएमआई प्लान है जिसके जरिए आप इस बाइक को घर ले जा सकते है बात करे इस बाइक की तो यह बाइक आपको ऑन रोड दिल्ली में 1,09,408 रुपए (Single Seat Variant) का पड़ेगा !
और इसके ईएमआई प्लान के जरिए आप इसे मात्र 17000 रुपए के साथ 9.7 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 3 साल के लिए प्रति माह 2,969 रुपए में घर ले जा सकते है! ध्यान देने वाली बात यह है की यह ईएमआई प्लान आपके शहर और राज्य में के हिसाब से अलग अलग हो सकते है तो अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करे !
TVS Raider Features & Engine
बात करे इसके एडवांस फीचर्स की तो इसमें आपको नए एडवांस फीचर्स मिलते है जैसे कि टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है !
अगर बात करे इसके इंजन की तो इसमें आपको 124.8cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कुल्ड, थ्री वाल्व इंजन देखने को मिलता है जो की 7500rpm पर 11.2bhp की पावर और 6000rpm पर 11.2nm का पिक टॉर्क जनरेट करके देता है !
TVS Raider Mileage
टीवीएस के इस बाइक के मुकाबला होंडा एसपी 125, बजाज पल्सर एनएस 125 जैसे बाइक्स करती है!
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर का बादशाह, Ola S1 Pro में मिलता है 195 km की रेंज के साथ एडवांस फीचर्स | Ola S1 Pro Price Delhi
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी (TVS Raider) अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
FAQ
रेडर 125 की सबसे कम कीमत क्या है?
इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत अप्रैल 2024 में 95,219 रुपए है वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,02,770 रुपए है