Best Thriller Web Series on Jio Cinema in Hindi: अगर आप भी इस वीक वेब सीरीज देखने का सोच रहे है और आपको समझ नही आ रहा है की कौन सी सीरीज देखे तो दोस्त आपके लिए आप हम टॉप 5 वेब सीरीज जो जियो सिनेमा पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है, को देख सकते है यह वेब सीरीज एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है!
अगर आप भी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज देखने के शौकीन है तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे, कौन सी है वो टॉप 5 वेब सीरीज और क्या है इस वेब सीरीज की कहानी चलिए जानते है !
Best Thriller Web Series on Jio Cinema in Hindi
Inspector Avinash
इस लिस्ट में इंस्पेक्टर अविनाश का नाम है इस वेब सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते है इस सीरीज में रणदीप हुड्डा अहम भूमिका में है और इस वेब सीरीज की कहानी की बात करे इसकी कहानी उत्तर प्रदेश के सुपरकॉप अविनाश मिश्र के जीवन से प्रेरणा लेकर बनी है सीरीज के बीच में अविनाश मिश्रा का किरदार है और इस सीरीज में वह कैसे बढ़ते अपराध की स्थिति से छुटकारा पाने और शांति बहाल करने के अपने मिशन में चुनौतियों का सामना करते हैं, कैसे अपराधो को रोकते है कहानी इसी पर बुनी गई है।
इंस्पेक्टर अविनाश वेब सीरीज एक एंटरटेनिंग एक्शन थ्रिलर सीरीज है जिसमे रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है और इस वेब सीरीज में वो छाए हुए है अविनाश मिश्रा के किरदार में रणदीप ने अपने आप को शानदार तरीके से ढाल लिया है अगर अभी तक आपने यह वेब सीरीज नही देखी है तो अभी जाकर यह वेब सीरीज देखे !
London Files
सचिन पाठक के निर्देशन में बनी इस सीरीज मे अर्जुन रामपाल , पूरब कोहली , सपना पब्बी , गोपाल दत्त और आदिल जुबैर जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिका में है इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो यह लापता को पता लगाने के उपर बनी है इस सीरीज की कहानी पूरी तरह से सस्पेंस थ्रिलर है
इस सीरीज की कहानी बाप और बेटी पर बनी है जिसमे बेटी के खो जाने पर बाप अर्जुन रामपाल यानी ओम सिंह के किरदार में उसे ढूंढ रहे है जो लंदन जैसे शहर में एक लापता लड़की की तलाश कर रहा है और जैसे जैसे ओम जांच आगे बढ़ता है एक से बढ़कर एक रहस्य सामने आते है !
Tandoor
1995 में घटी घटना पर आधारित इस वेब सीरीज को ‘तंदूर’ नाम दिया गया है, यह वेब सीरीज तंदूर हत्याकांड पर बनी है इसलिए इसे तंदूर नाम दिया गया है हालांकि तंदूर वेब सीरीज में कलाकारों के नाम बदल दिए गए हैं, लेकिन सीरीज की कहानी लगभग पूरी वैसी ही है, रियलिटी बेस्ड इस वेब सीरीज में एक्टर तनुज विरवानी और रश्मि देसाई अहम भूमिका में नजर आए है तंदूर हत्याकांड पर लगभग 26 सालों के बाद वेब सीरीज बनाई गई है, जो दिल्ली में घटी थी!
Asur 2
इस लिस्ट में असुर 2 का नाम भी और यह दूसरा सीजन है और पहले सीजन यानी असुर के मुकाबले दूसरे सीजन असुर 2 में आपको और भी ज्यादा सस्पेंस देखने को मिलते है इसमें अरशद वारसी , बरुन सोबती , ऋद्धि डोगरा , अनुप्रिया गोयनका , अमेय वाघ , विशेष बंसल , अथर्व विश्वकर्मा , अभिषेक विश्वकर्मा और मेयांग चांग आदि मुख्य किरदार में है!
इस सीरीज के बारे में बस इतना ही कहूंगा की बहुत ही खतरनाक और थ्रिलर वेब सीरीज है इसकी कहानी के बारे में बताना हो तो बस इतना कहूंगा की आप यह सीरीज देखोगे तो आपको खुद समझ आ जाएगा की क्या है इसकी कहानी!
The Gone Game 2
रोमांच और थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज में दिखाया गया है की किस तरह साहिल गुजराल (अर्जुन माथुर) में Covid 19 के लक्षण दिखते है और बाद में उसकी मौत हो जाती है लेकिन बाद में यह मौत नहीं बल्कि हत्या की तरह सामने आती है यह मौत Covid 19 की वजह से हुई है या हत्या है इस वेब सीरीज में दिखाया गया है!
इस सीरीज में संजय कपूर, अर्जुन माथुर, श्रिया पिलगांवकर, श्वेता त्रिपाठी, रुखसार रहमान, लुबना सलीम, आदि कलाकार अहम भूमिका में नजर आए है
यह भी पढ़ें- HanuMan Streaming OTT: हनुमान देखे फ्री में यहां पर
हम आशा करते है की आपको यह जानकारी Best Thriller Web Series on Jio Cinema in Hindi अच्छी लगी होगी कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें,धन्यवाद!
यह भी पढ़ें- वीकेंड को करना है धमाकेदार, तो अभी देखे यह रोमांटिक सीरीज | Romantic Web Series on Amazon Mini TV
FAQ-Best Thriller Web Series on Jio Cinema in Hindi
सबसे अच्छी थ्रिलर फिल्म क्वोरा कौन सी है?
टॉप 5 वेब सीरीज जो जियो सिनेमा पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है, को देख सकते है यह वेब सीरीज एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है!