Honor Magic 6 Pro: ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पॉवरफुल परफार्मेंस में लॉन्च हुआ Honor का यह झकास फोन!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor Magic 6 Pro: नमस्कार दोस्तों स्वागत करते है आज के इस आर्टिकल में जिसमे हम बात करने वाले है ऑनर मैजिक 6 प्रो के बारे में ! अगर आप भी Honor फोन लेने के शौकीन है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है कंपनी द्वारा एक न्यू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है

जिसका नाम Honor Magic 6 Pro है Honor के स्मार्टफोन अपनी फ्लैगशिप सीरीज, दमदार फीचर्स और खास स्मार्टफोन डिजाइन के लिए बहुत ज्यादा पसंद किए जाते है तो आइए जानते है इस फोन के बारे में पूरी जानकारी!

Honor Magic 6 Pro के धांसू स्पेसिफिकेशन

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह फोन Android v14 के साथ 8.9mm के थिकनेस में आता है, इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट दिया गया है जिसमे 3.3 GHz, Octa Core प्रोसेसर दिया गया है! इसमें 6.8 इंच की बढ़ी OLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है

जो कि 1280 x 2800px पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ, इसमें 416ppi पिक्सल डेंसिटी दिया गया है! 5000Nits पिक ब्राइटनेस के साथ, पंच होल डिस्प्ले वाला यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है यह फोन In Display फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है!

यह भी पढ़ें- चार्मिंग लुक के साथ बुलेट पर डालेगी कहर, 37 Km के बढ़िया माइलेज के साथ लॉन्च हुई Keeway V302C

Honor Magic 6 Pro का धांसू कैमरा

इसमें 180MP+50MP+50MP का Triple कैमरा विथ OIS सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 4K @ 30 fps UHD विडियो रिकॉर्डिंग दिया गया है बात करे इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है जो एक सेल्फी कैमरे के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता हैं!

Honor Magic 6 Pro पावरफुल बैटरी

बात करे इसके बैटरी की तो इसमें 5600mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमे 80W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है, साथ ही इसमें 66W का वायरलेस चार्जिंग और 5W का रिवर्स चार्जिंग दिया गया है के साथ यह फोन USB C v2.0 के साथ आता है!

यह भी पढ़ें- कम कीमत में मिलेगा तगड़े माइलेज का मज़ा, Honda SP 160 की चमचमाती बाइक और इंजन जोरदार

Honor Magic 6 Pro की कीमत

Honor के इस फोन को फास्ट चलाने के लिए और डाटा को सेव करने के लिए इसमें 12GB रैम दिया गया है और इसमें 256GB स्टोरेज दिया गया है, Honor कंपनी ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह फोन 2024 के सितंबर महीने तक भारत में लॉन्च होगा !

बात करे इस फोन के कीमत की तो अभी तक कम्पनी द्वारा आधिकारिक कीमत की सूचना नहीं दी गई है हालांकि फेमस न्यूज पोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 66,999 हजार हो सकती है!

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया Xiaomi 13T धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेगा 12GB रैम और 50MP का धांसू कैमरा

अगर Honor Magic 6 Pro के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!

यह भी पढ़ें- मई में होगा धमाका 108MP कैमरा के साथ AMOLED डिस्प्ले, Infinix GT 20 Pro का स्मार्टफोन

Leave a Comment