Infinix GT 10 Pro: टेक्नोलॉजी जगत के स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इन दिनों एक से बढ़कर एक धांसू कैमरा क्वालिटी वाले फोन लॉन्च कर रही है जो ग्राहकों की पहली पसंद भी है क्योंकि ग्राहकों को स्पेसिफिकेशन से ज्यादा कैमरा क्वालिटी में रुचि होती है और ऐसे में धांसू फीचर्स के साथ तगड़ा कैमरे वाले फोन बाजार में उपलब्ध है तो लोगो के मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि कौन सा फोन लेना बेस्ट होगा !
आइए जानते है Infinix के ऐसे ही एक फोन के बारे में जिसमे यह सारे फीचर्स दिए गए है और आप यह निर्णय ले पाए की यह फोन आपको लेना चाहिए की नही!
यह भी पढ़ें- दुश्मन की कमी पूरी करने आई Hero की यह धांसू बाइक तगड़े फीचर्स के साथ Jawa Bullet को देगी टक्कर
Infinix GT 10 Pro के धांसू स्पेसिफिकेशन
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह फोन Android v13 के साथ 8.1mm के थिकनेस में आता है, इस फोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 8050 का चिपसेट दिया गया है जिसमे 3 GHz, Octa Core प्रोसेसर दिया गया है! इसमें 6.7 इंच की बढ़ी AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है
जो कि 1080 x 2460px पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ, इसमें 387ppi पिक्सल डेंसिटी दिया गया है! 900Nits पिक ब्राइटनेस के साथ, पंच होल डिस्प्ले वाला यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है यह फोन In Display फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है!
यह भी पढ़ें- Vivo V30e 5G में मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा, जल्द होगा भारत में लॉन्च जाने खास बातें
Infinix GT 10 Pro का धांसू कैमरा
इसमें 108MP+2MP+2MP का Triple कैमरा विथ OIS सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 4K @ 30 fps UHD विडियो रिकॉर्डिंग दिया गया है बात करे इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है जो एक सेल्फी कैमरे के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता हैं!
Infinix GT 10 Pro पावरफुल बैटरी
बात करे इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमे 45W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है, के साथ यह फोन USB C v2.0 के साथ आता है!
यह भी पढ़ें- ओप्पो ने लॉन्च किया एकदम हुबहू OnePlus जैसा फोन, Oppo K12 में मिलेगा 12GB रैम और 100W का फास्ट चार्जिंग
Infinix GT 10 Pro की कीमत
Infinix के इस फोन को फास्ट चलाने के लिए और डाटा को सेव करने के लिए इसमें 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम दिया गया है और इसमें 256GB स्टोरेज दिया गया है, Infinix GT 10 Pro में एक डेडीकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है जो Upto 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है !
Inifinix के इस फोन की कीमत की बात करे तो यह फोन टेक्नोलॉजी जगत के सुप्रसिद्ध वेबसाइट “स्मार्टप्रिक्स” के अनुसार 24,999 रुपए है !
यह भी पढ़ें- टाटा ने लॉन्च किया Tata Sumo Latest Model, तड़कते भड़कते फीचर्स वाली कार करेगी Brezza के पुर्जे ढीले
अगर Infinix GT 10 Pro के बारे में हमारी दी हुई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और नीचे टिप्पणी करके हमे अपने विचार जरूर बताएं!
यह भी पढ़ें- OnePlus 13 की लीक्स आई सामने, दिए गए है गजब के फीचर्स और तगड़े कैमरे के साथ होगा लॉन्च